सूफी संत की सरजमीं पर जिले के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान का 25 को होगा ऐतिहासिक शुभारंभ, तैयारियां अंतिम दौर में

(अब्बास अली, ब्यूरो चीफ कुशीनगर की रिपोर्ट)

सूफी संत कबीर की सरजमीं का मेडिकल के क्षेत्र में खुद के स्वावलंबी बनने का सपना जल्द ही धरातल पर साकार होगा. कबीर की धरा के उदीयमान सपूत एवं सामाजिक संरचना के अग्रदूत

डा उदय प्रताप चतुर्वेदी के अथक प्रयास से तैयार हुए सूर्या हाॅस्पिटल एवं पैरामेडिकल कालेज का 25 जनवरी को होने वाला भव्य उद्घाटन समारोह पूर्वांचल के सबसे बड़े और भव्य उद्घाटन समारोह का नजीर बनेगा.

इसके लिए सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी परिसर और जीपीएस परेड ग्राउन्ड का संयुक्त कैंपस दुल्हन की मनिन्द सज कर तैयार हो रहा है.

इस भव्य उद्घाटन समारोह में संतकबीरनगर, बस्ती और सिद्धार्थनगर जिले के साथ ही पूर्वांचल के हजारों लोग शामिल होंगें. सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और उनके अनुज

पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी लगातार निगरानी करने मे लगे हुए हैं. उद्घाटन समारोह में डा उदय प्रताप चतुर्वेदी के अग्रज एवं सदर

विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे के साथ ही पूर्वांचल के दिग्गज प्रबुद्धों की गरिमामयी उपस्थिति भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

agazbharat

इसके अलावा जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक डा कौस्तुभ के साथ ही समूचे जिले की प्रशासनिक मशीनरी भी इस ऐतिहासिक पल की गवाह बनेगी.

इस ऐतिहासिक मेडिकल संस्थान के संस्थापक डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि-” सूर्या हाॅस्पिटल जिले के बेबस, लाचार और गरीब तबके की संजीवनी साबित होगा. जनमानस के लिए 20 किमी की परिधि मे नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी.”

उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले की आवाम के लिए सस्ती और गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई और दवाई उपलब्ध कराने की उनकी परिकल्पना हर हाल में साकार होगी.

agazbharat

पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि उनके आदर्श एवं पूर्वांचल के शैक्षणिक सिरमौर स्व पिता पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी ने अपने संघर्षों के दौरान जो सपना देखा था,

आज पिता के उस सपने को उनके बड़े भाई डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने धरातल पर उतार कर न सिर्फ समूचे परिवार के लिए गौरव का अवसर उपलब्ध कराया है बल्कि परिवार के सदस्यों के लिए भी प्रेरणादायी प्रयास किया है.

इस मौके पर सूर्या के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, अंकित पाल, निहाल चन्द पाण्डेय, आलोक उपाध्याय, राजकुमार यादव, राम अशीष यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!