जैसे-जैसे चुनावी रंग नेताओं पर चढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे इनके बोल भी अपना रंग-ढंग बदल रहे हैं. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले इस समय एक बयान देकर विवादों से घिर गए हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर उनका बयान आते ही वायरल हो गया जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि- “मैं मोदी को मार सकता हूं उन्हें गाली दे सकता हूं.”
हालांकि यह बयान मराठी भाषा में दिया गया है जिसकी अब कड़ी आलोचना हो रही है. इस कटनी के चलते कांग्रेसी अब भाजपाइयों के निशाने पर चले गए हैं.
‘मैं मोदी को मार सकता हूँ, गाली भी दे सकता हूँ’: महाराष्ट्र कॉन्ग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का रैली में विवादित बयान, वीडियो वायरल#Maharashtra #Congress #PMModi https://t.co/4I926iMJrL
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) January 17, 2022
बताते चलें कि 16 जनवरी को भंडारा जिले के लाठी तहसील के अंतर्गत जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन था.
इसी मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में कई जगहों पर बैठक की जिसमें उन्होंने कहा कि-
“मैं बहस क्यों कर रहा हूं. मैं पिछले 30 वर्षों से राजनीति में हूं. एक स्कूल मेरे नाम पर नहीं है. मैं हमेशा सबकी मदद करता हूं. मैं मोदी को मार सकता हूं गाली भी दे सकता हूं. एक ईमानदार नेतृत्व आपके सामने खड़ा है.”
इस बयान के जवाब में भाजपा समर्थकों ने कहा है कि प्रधानमंत्री का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने नाना पटोले पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पीएम को लेकर इस तरह का बयान देना शोभा नहीं देता. इस मामले की जांच की जानी चाहिए.
हालांकि नाना पटोले ने अपने बयान के विषय में सफाई देते हुए कहा कि सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हुआ है,
उसमें मैं पीएम नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि मोदी नाम के एक व्यक्ति को मारने और गाली गलौज करने की बात कर रहा हूं.
बता देना चाहता हूं कि इस इलाके में एक लोकल गुंडे जिसका नाम मोदी है उसकी बात कर रहा था.