राजनीतिक मजबूरियों से ऊपर उठकर भारत-पाकिस्तान आपस में करें बातचीत: महबूबा मुफ्ती

मिली सूचना के मुताबिक पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्षा और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भारत-पाक सीमा पर उपजे विवाद और गोलीबारी के संबंध में कहा है कि-

“भारत और पाकिस्तान अपनी राजनीतिक मजबूरियों से ऊपर उठे और संवाद की पहल करें. आज एलओसी पर दोनों देशों की ओर बढ़ रही हताहतों की संख्या को देखकर बहुत दुख पहुंचता है.”

आपको यहाँ बताते चलें कि दिवाली से पहले पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर कई जगह सीजफायर का उल्लंघन किया और बड़े पैमाने पर गोलीबारी किया. इसके कारण भारतीय सेना के चार जवान और सीमा सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक सहित छह नागरिक मारे गए.

इस गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना ने मोरटार और अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया था हालांकि भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी गोलीबारी का दृढ़ता से जवाब दिया है.

कौन हैं महबूबा मुफ्ती?

जम्मू कश्मीर राज्य की पहली मुख्यमंत्री बनने वाली महबूबा मुफ्ती वर्तमान में पीडीपी की अध्यक्षा हैं. वर्ष 2016 से 2018 तक महबुबा कश्मीर की मुख्यमंत्री रहीं. महबूबा कश्मीर से एक सक्रिय राजनीति का हिस्सा हैं और अपने बयानों के कारण सदैव चर्चा में बनी रहती हैं.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!