किसानों के हित के लिए मोदी सरकार दे रही है ‘किसान सम्मान निधि’: महेन्द्रपाल सिंह

(अब्बास अली, ब्यूरो चीफ कुशीनगर की रिपोर्ट)

गोरखपुर: चरगावां विकास खण्ड के प्रांगण में किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत वृहद किसान मेला, प्रदर्शनी एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया था जिसके मुख्य अतिथि पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेंद्रपाल सिंह थे.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने किया, विकास खण्ड के प्रांगण में सर्वप्रथम विधायक महेन्द्रपाल सिंह और ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने फिता काटकर किसान मेला और गोष्ठी का शुभारंभ किया.
AGAZBHARAT
इस अवसर पर महेन्द्रपाल सिंह ने कहा कि मोदी और योगी सरकार सदैव किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है जिसके फलस्वरूप किसानों के हित के लिए एक वर्ष में छः हजार रुपया किसान सम्मान निधि रुप में दे रही है.
मोदी जी की सोच है कि किसानो की आय दोगुना कैसे होगी? हमारे किसान जागरूक कैसे होंगे? इसके लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है. विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए हैं,
उनके अनुरूप कार्य करेंगे तो आय दोगुना अवश्य होगा. किसान बिल के अनुसार किसान अपनी उपज को देश में कहीं भी बेच सकते हैं.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने कहा कि मैं मातृ शक्ति, बहनों और बुजुर्ग समान पिता और सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देता हूं.
किसान देश के रीढ़ व राष्ट्र के धरोहर के रूप में जाना जाता है. भाजपा सरकार सदैव किसानों की सरकार रही है जो किसानों के हित में किसान बिल लागू किया गया है.
इस विधेयक से किसानों को उनके होने कृषि उत्पादों को पहले से तय दाम पर बेचने के लिए कृषि व्यवसायी फर्मो, प्रोसेसर, थोक विक्रेताओं, निर्यातकों या बड़े खुदरा विक्रेताओं के साथ अनुबंध करने का अधिकार है.
AGAZBHARAT
अब किसान अपनी उपज का मूल्य तय करने के लिए स्वतंत्र हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश ही नहीं सम्पूर्ण देश में किसान भाई अपनी उपज को ध्यान में रखते हुए
उनकी आय को दुगुना ही नहीं कई गुना आय अर्जित करने के लिए योजनाएं बनायी हैं. इन सब योजनाओं को कैंप के माध्यम से आप सभी के बीच पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.
नये भारत की दिशा में आप प्रवेश कर चुके हैं, यहां पर एक बैनर लगा है गंगा राम चौहान का जिस पर लिखा है साइकिल चला आटो चक्की. मैं इसकी विशेषताओं पर अनुभव कर रहा हूं कि ये स्वच्छ और स्वास्थ्य के लिए उपयुक्त होगा.
इस कार्यक्रम का संचालन अपर जिला कृषि अधिकारी रामअधारे यादव ने किया. इस अवसर पर एनडीआरएफ के उप कमांडेंट पी.एल.शर्मा, उप निदेशक कृषि डॉ संजय कुमार, खण्ड विकास अधिकारी कृतिका अवस्थी, राजेश निषाद,ओपी यादव, मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!