बोस की 125 वीं जयंती के मौके पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उठाई देश में चार राजधानियों की मांग

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के मौके पर एक रैली को संबोधित करते हुए राजधानी कोलकाता में ममता बनर्जी ने कहा कि-

“मेरा मानना है कि भारत में 4 राजधानियां होनी चाहिए, अंग्रेजों ने पूरे देश पर कोलकाता से शासन किया. हमारे देश में केवल एक ही राजधानी क्यों है?”

आपको बताते चलें कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने ममता ने नेताजी की जयंती को देश नायक के रूप में मनाने का ऐलान किया था.

इसकी मुख्य वजह बीजेपी के द्वारा बोस की जयंती को पराक्रम दिवस का जवाब देते हुए ऐसा किया था. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ममता ने कहा कि रवीन्द्रनाथ टैगोर ने नेताजी को देशनायक कहा था.

उन्होंने स्वाधीनता संग्राम के दौरान इंडियन नेशनल आर्मी का गठन किया था जिसमें उन्होंने गुजरात, बंगाल, तमिलनाडु आदि विभिन्न क्षेत्रों से लोगों का सहयोग लिया.

वास्तव में नेताजी अंग्रेजों की फूट डालो राज करो की नीति के बिल्कुल विरुद्ध थे. ममता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ अपना असंतोष व्यक्त किया.

दरअसल भाजपा ने मूर्तियों के निर्माण तथा नए संसद भवन के परिसर बनाने में हजारों करोड़ रुपए खर्च किया है जिसे कहीं से भी यह उचित नहीं ठहराया जा सकता है.

ममता ने इस बात का भी ऐलान किया कि वह आजाद हिंद स्मारक का निर्माण करेंगी तथा उनके नाम पर बन रहे विश्वविद्यालय की सराहना करते हुए इसके सम्पूर्ण वित्त पोषण का दायित्व राज्य सरकार के द्वारा करने का आश्वासन दिया.

ममता ने बोस की जयंती 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश दिवस के रूप में घोषित करने के लिए भी केंद्र सरकार से भी अपील किया.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!