मंडी: लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए भाजपा ने 111 संसदीय क्षेत्र के लिए अपनी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. किंतु इस सूची में जहां पुराने चेहरों के टिकट कट गए हैं
वहीं बिल्कुल नए तथा कुछ तो राजनीति से बहुत दूर रहने वाले लोगों पर भाजपा ने भरोसा दिखाते हुए टिकट जारी किया है.
इसमें प्रमुख नाम है बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत जो हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ेंगी. वहीं कांग्रेस छोड़कर आए नवीन जिंदल जो उद्योगपति हैं उन्हें भी भाजपा ने चुनाव लड़ने का मौका दिया है.
नवीन जिंदल हिमाचल प्रदेश के कुरुक्षेत्र सीट से मैदान में दम भरेंगे. एक और खास प्रत्याशी चुनावी रण में भाजपा द्वारा उतरा गया है जिनका नाम अरुण गोविल है.
उनके विषय में बता दें कि रामानंद सागर द्वारा प्रायोजित रामायण में इन्होंने राम की भूमिका निभाई थी. फिलहाल अभिनेत्री कंगना रनौत का चुनाव में
उतरना राजनीति में आए ग्लैमर को दिखा रहा है तो वहीं अब चुनाव और भी रोचक बन गया है. खुद कंगना ने भाजपा का आभार प्रकट करते हुए लिखा है कि
“मंडी सीट से टिकट मिलने पर मुझे बहुत खुशी है. चुनाव लड़ने के लिए उत्साहित हूं. मैं लोकसभा चुनाव लड़ने पर आला कमान के फैसले का पालन करती हूं.”
आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होने के बाद मैं सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं. एक योग्य कार्यकर्ता तथा विश्वसनीय लोक सेवक बनने के लिए मैं तत्पर हूं.
आपके यहां याद दिलाते चलें कि अभिनेत्री कंगना राणावत पिछले कई महीनों से भाजपा के प्रत्येक कार्यक्रम में सार्वजनिक तौर पर न केवल शामिल हो रही थीं
बल्कि भाजपा की नीतियों के ऊपर प्रतिक्रिया भी देती चली आ रही थी. अब चुनाव में उनकी भागीदारी से पार्टी को कितना फायदा मिलेगा अथवा यह जनता को कितना अपने प्रभाव में ले पाएंगी यह अपने आप में एक दिलचस्प रहस्य बना हुआ है.