आज गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर समाजवादी छात्र सभा के नेतृत्व में हाथरस में बीते दिनों दलित समाज की बेटी मनीषा बाल्मीकि के साथ विभत्स तरीके से बलात्कार किया गया,
उसकी आंखें फोड़ दी गई, जीभ काट दी गई तथा उसकी हत्या कर दी गई, उस देश की बेटी को श्रद्धांजलि देने के लिए समाजवादी छात्र सभा के लोगों ने मोमबत्ती जला के श्रद्धाजंलि दी.
सरकार से दोषियों को फांसी देने की मांग की उस बेटी के घर वालों को सुरक्षा देने और परिवार में सदस्य को नौकरी तथा 10 करोड़ रुपये की मुआवजा देने की बात रखी गई है.
इस श्रद्धाजंलि सभा का नेतृव करते हुए नि0 प्रदेश सचिव शिव शंकर गोंड़ ने कहा कि-“भाजपा सरकार में हो रहे बेटियों का लगातार उत्पीड़न, कानून व्यवस्था में गिरावट की सूचक है.”
योगी सरकार पूरी तरह से विफल है, हम सभी की मांग है कि उत्तर प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा सुनिचित करते हुए तत्काल सरकार को बर्खास्त करें ताकि नई सरकार आये और कानून बनाकर बेटियों की सुरक्षा हो सके.
छात्रनेता राजीव यादव व सुधीर यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगल राज्य कायम है. दलित बेटियों की लगातार हत्या और बलात्कार हो रहें है. सरकार मुकदर्शक बनी हुई है. ऐसे में तत्काल प्रदेश की भाजपा सरकार को हटाये जाने की सख्त जरूरत है.
श्रद्धाजंलि सभा का संचालन छात्रनेता प्रशान्त कुमार ने किया एवं अवनीश यादव बिट्टू, पवन कुमार, अनूप यादव, ईश्वर सूरज यादव, सतीश चंद्र सिंघम, निकेत वर्मा, प्रमोद यादव, आदित्य, गोलू, प्रदीप कुमार, अभिषेक सुधांशु गुप्ता, निखिल यादव, अरुण यादव गाजीपुर आदि अनेक मौजूद रहे.