मथुरा: कथावाचक तथा बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मथुरा पहुंचकर कहा कि जिस कदर अयोध्या में भगवान राम लला विराजमान
हुए और एक पत्ता तक नहीं हिला ठीक वैसे ही मथुरा में भी ठाकुर जी विराजेंगे. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि हम बृजवासियों के पैर पड़कर तथा साधु संतों को
आगे करके अपने भ्राता देवकीनंदन ठाकुर के साथ बहुत पुरजोर तरीके से कृष्ण जन्मभूमि के लिए अनवरत तैयारी कर रहे हैं.
प्रत्येक स्थिति में हम सभी संत मिलकर ठाकुर जी को यहां बैठाएंगे. मथुरा में ठाकुर जी बैठेंगे और बाबर के खानदान की ठठरी बरेगी क्योंकि यह देश रघुवर का है.
जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वह मथुरा में भी अपने दरबार लगाएंगे तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि यहां खुद दरबार लगा हुआ है क्योंकि बांके बिहारी से बड़ा कोई दरबार नहीं है.
यहां तो हनुमान जी खुद आकर भक्ति में डूब जाते हैं. हालांकि हम जल्दी ही यहां से कथा शुरू करेंगे. आपको याद दिलाते चलें कि धीरेंद्र शास्त्री जब मुरादाबाद
पहुंचे थे तो वहां उन्होंने मुरादाबाद का नाम बदलने की मांग किया था. इनका कहना था कि जब फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या हो सकता है,
इलाहाबाद प्रयाग हो गया तो मुरादाबाद को माधव नगर कर देना चाहिए. फिलहाल उनके बयान को जनता किस तरह से लेती है,
इस पर अभी कुछ भी स्पष्ट कहना संभव नहीं है. किंतु इतना जरूर है की अयोध्या जैसी लहर मथुरा में भी बनाने की कोशिश की जा रही है.