मऊ में भीषण हादसा: दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत में दो सिपाहियों सहित 4 की मौत,16 घायल

मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के गुलौरी धर्मागतपुर गांधी आश्रम के पास शुक्रवार को दो बसों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बसों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. चुनाव ड्यूटी के लिए मऊ आ रहे पुलिस के दो जवानों सहित 4 लोगों की जान चली गयी, जबकि 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

घायलों को बस से निकालकर एंबुलेंस और अन्य वाहनों से किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ है. दोनों बसों में सवार बलिया के सिपाही

अनिल कुमार यादव और राजीव कुमार तिवारी के साथ ही रसड़ा क्षेत्र के दो अन्य लोग नाजिम और सदानंद की मौत हो गई.

घटना के विषय में बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से एक प्राइवेट बस यात्रियों को लेकर बलिया के लिए निकली थी.

जैसे ही वह हलधरपुर थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर गांव के सामने पहुँची उसी समय मऊ की तरफ आ रही एक स्कूल बस से जबरदस्त टक्कर हो गई.

स्कूल बस में पुलिसकर्मी सवार थे जो चुनाव ड्यूटी के लिए मऊ आ रही थी. घटना की खबर मिलते ही प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ

घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटा हुआ है तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस और अन्य प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!