BY- THE FIRE TEAM
अपनी बरसों पुरानी दुश्मनी भुलाकर बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी में चुनावी रैली के दौरान मंच साझा किया।
शुक्रवार को आयोजित हुई रैली में मायावती और मुलायम सिंह यादव एक साथ दिखे और इसके साथ मायावती ने मुलायम को जिताने की अपील के साथ उन्हें असली नेता भी करार दिया।
मायावती आज जब मैनपुरी में रैली के लिए क्रिश्चियन कॉलेज के मैदान में पहुंचीं तो वहां मौजूद सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
मायावती ने वहां मुलायम सिंह यादव को जिताने की अपील करते हुये कहा, “इस गठबंधन के तहत मैं मैनपुरी में खुद मुलायम के समर्थन में वोट मांगने आई हूं।”
उन्होंने कहा, “जनहित में कभी-कभी हमें कुछ कठिन फैसले लेने पड़ते हैं। देश के वर्तमान हालत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।”
मायावती ने कहा, “मेरी अपील है कि पिछड़ों के वास्तविक नेता मुलायम सिंह यादव को चुनकर आप संसद भेजें। उनके उत्तराधिकारी अखिलेश यादव अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं ।”
मंच पर जब मुलायम सिंह पहुंचे तो मायावती ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। मायावती ने कहा कि मैनपुरी के लोग मुलायम को ही असली नेता मानते हैं।
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह ने कहा कि बहुत दिनों बाद वे ओर मायावती एकसाथ एक मंच पर हैं और इसके साथ मुलायम ने सपा कार्यकर्ताओं से मायावती का हमेशा सम्मान करने की बात कही।
मुलायम सिंह ने कहा , “आज महिलाओं का शोषण हो रहा है। इसके लिए हमने लोकसभा में सवाल उठाया। संकल्प लिया गया है कि महिलाओं का शोषण नहीं होने दिया जाएगा।”
उन्होंने कहा, “आज हमारी आदरणीय मायावती जी आई हैं। हम उनका स्वागत करते हैं। मैं आपके इस अहसान को कभी नहीं भूलूंगा। मायावती जी का हमेशा बहुत सम्मान करना। समय-समय पर उन्होंने हमारा साथ दिया है।”
इस अवसर पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मंच पर मौजूद थे।
(WITH INPUTS FROM BHASHA.PTI)