उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 सर पर है और सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनता के बीच जाकर उन्हें जिताने के लिए वोट डालने की अपील कर रहे हैं.
इसी चुनावी प्रचार के क्रम में उत्तर प्रदेश के मेरठ में एआईएमआईएम के प्रमुख तथा हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर कुछ कुत्सित मानसिकता के हमलावरों ने उनकी कार पर फायरिंग करके पूरे माहौल को तनावपूर्ण बना दिया.
Asaduddin Owaisi's convoy attacked, 3-4 rounds fired while going from Meerut to Delhi, bullets hit MP's car #Meerut #AsaduddinOwaisi #convoy #Firing #Owaisi #असदुद्दीनओवैसीhttps://t.co/OrQBx8nlgM
— city andolan (@city_andolan) February 3, 2022
यह गोली सचिन पंडित और शुभम ने उस समय चलाई जब ओवैसी चुनाव प्रचार करके मेरठ से दिल्ली की ओर लौट रहे थे.
फिलहाल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सचिन पंडित और शुभम को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनके पास से 9 एमएम की पिस्टल भी बरामद कर लिया है.
सचिन ने अपने बयान में कहा है कि मैं बड़ा राजनीतिक भी बनना चाहता हूं. मैं खुद को सच्चा राष्ट्रभक्त मांगता हूं.
ओवैसी का बयान सुनकर मुझे देश के लिए खतरा महसूस हुआ इसलिए मैंने सहारनपुर के रहने वाले शुभम से संपर्क करके ओवैसी पर फायरिंग झोंक दिया.
हालांकि ओवैसी इस हमले में बचते हुए सही सलामत हालत में मौजूद हैं. हैदराबाद के एक व्यवसाई ने असदुद्दीन ओवैसी की लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य के लिए 101 बकरों की कुर्बानी दिया है.
वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एआईएमआईएम प्रमुख को जेड कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराया है किंतु ओवैसी ने इसे लेने से इनकार कर दिया है.
ओवैसी ने कहा है कि यदि मुझे सुरक्षा देना चाहते हैं तो ‘ए’ कैटेगरी का नागरिक बना दीजिए मुझे जेड कैटेगरी की सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं है.
मै सदैव अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध खड़ा रहूंगा. मैने स्वतंत्र जिंदगी जिया है और इसे जीता रहूंगा.