BY- THE FIRE TEAM
- 2अप्रैल2018 के ऐतिहासिक भारत बंद में शहीद आंदोलनकारियों को दी गयी,श्रद्धांजलि!।
- बहुजन समाज की ओर से सामाजिक न्याय के एजेंडा को लोकसभा चुनाव-2019 में पेश किया जाएगा, चलेगा अभियान।
- बैठक में SC-ST एक्ट को प्रभावहीन बनाने के खिलाफ 2 अप्रैल 2018 को हुए ऐतिहासिक भारत बंद में शहीद 13 आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक में सामाजिक न्याय आंदोलन, बिहार के कोर कमिटी सदस्य रिंकु यादव ने कहा कि 2 अप्रैल 2018 के भारत बंद में मारे गए बहुजन आंदोलनकारियों के मामलों में न्याय का गला घोंटा जा रहा है।
हत्यारों को छूट मिली हुई है और आज भी कई आंदोलनकारी रासुका के तहत उत्तर प्रदेश के जेलों में बंद हैं।
हज़ारों आंदोलनकारियों पर देश के विभिन्न हिस्सों में लादे गए झूठे मुकदमे की वापसी अभी भी एक सवाल बना हुआ है।
रामानंद पासवान और अंजनी विशु ने कहा कि 2 अप्रैल 2018 भारत बंद में मारे गए दलितों के मामलों में न्याय ,मुआवजा दिलाने के साथ आंदोलनकारियों की रिहाई उनके ऊपर लादे गए झूठे मुकदमों की वापसी के सवालों पर लोकसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टीयां अपना स्टैंड स्पष्ट करे।
शंकर बिंद और अशोक कुमार गौतम ने कहा कि बहुजन समाज को वोट डालने से पहले इन सवालों पर उम्मीदवारों से सवाल जरूर करने चाहिए।
बैठक में सामाजिक न्याय आंदोलन, बिहार की राज्य कोर कमिटी द्वारा तय मुद्दों और चुनाव के दरम्यान अभियान चलाने के फैसले और भागलपुर जिला में अभियान की रुपरेखा पर भी चर्चा की गई।
बैठक में निम्न मांगो पर चर्चा हुई
सवर्ण आरक्षण को रद्द करने अतिपिछड़ों-पिछड़ों का आरक्षण 52% करने, निजी क्षेत्र व न्यायपालिका में आरक्षण लागू करने, बैकलॉग भरने की गारंटी के साथ तमाम सरकारी रिक्तियों को भरने, जाति जनगणना कराने, अतिपिछड़ों के लिए उत्पीड़न निवारण कानून बनाने, SC-ST व EBC के लिए विधानपरिषद व राज्यसभा में सीट आरक्षित करने, EBC के लिए विधानसभा व लोकसभा की सीटें आरक्षित करने, जल-जंगल-जमीन के कॉरपोरेट लूट पर रोक लगाने और बहुजनों को भूमि अधिकार देने, सबको एकसमान शिक्षा-चिकित्सा की गारंटी देने , सफाईकर्मियों को स्थायी नौकरी देने, दलित मुसलमान-ईसाई को SC सूची में शामिल करने, निजीकरण पर रोक लगाने सहित अन्य मुद्दों पर 14 अप्रैल – डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती तक पूरे जिला में संपर्क अभियान चलाना तय हुआ।
बैठक में तय हुआ कि इन मुद्दों पर बहुजन- समाज को गोलबंद कर राजनीतिक पार्टीयों व उम्मीदवारों से स्टैंड पूछा जाएगा।
चुनाव में बहुजन समाज महज वोटर बनकर नहीं रहेगा। बल्कि चुनाव में भी सामाजिक न्याय के एजेंडा पर अपनी सामाजिक -राजनीतिक दावेदारी को बुलंद करना जारी रखेगा।
बैठक में सोनम कुमार , मिथलेश विश्वास, अभिषेक आनंद, नंदन कुमार लाल , रघुनंदन दास ,चंद्रशेखर, विजय कुमार दास, संजीव कुमार व अन्य मौजूद थे।