“मेरी आशा” ग्रुप द्वारा कुटीर उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारंभ, जगायेगा महिलाओं में आत्मविश्वास

गोरखपुर: “मेरी आशा” ग्रुप के तत्वाधान में कुटीर उद्योगों की एक विशाल प्रदर्शनी गीता वाटिका रोड, पादरी बाजार में मेरी आशा ग्रुप के कार्यालय पर लगाई गई.

इस कार्यक्रम का उद्घाटन भूतपूर्व मेयर सत्या पांडे द्वारा किया गया जिन्होंने बताया कि- ” इस तरह के कार्यक्रमों से महिलाओं का हौसला बढ़ता है. इसके लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आकर

इनके उत्पादों का क्रय-विक्रय करना चाहिए ताकि इनको पारिश्रमिक प्राप्त हो सके तथा ये महिलाएं कदम से कदम मिलाकर हमारे साथ चल सकें.”

साथ ही इनके अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकालने और रोजगार का अवसर मिल सकेगा. हम और हमारा समाज इन महिलाओं के जज्बे को सलाम करें जिससे समाज और देश की उन्नति में इनका योगदान हो.

AGAZBHARAT

आशा ग्रुप की संचालिका अनु सिंह ने आये हुए सभी सम्मानित स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य, महिलाओं एवं संभ्रांत लोगों को इन महिलाओं का हौसला बढ़ाने के लिए सबको धन्यवाद दिया.

इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी सुमित मिश्रा, सोनम शर्मा, अल्पाइन से अमृता राव द्वारा मेरी आशा फाउंडेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया.

आभा पांडे, अनीता तिवारी, रूप रानी, सावित्री, सुगंधा श्रीवास्तव, नेहा सोनी (श्री प्रसाद ज्वेलर्स प्रतिष्ठान) आदि लोग उपस्थित थे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!