janjwar

मिली जानकारी के मुताबिक पत्रकारिता जगत में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित मिर्जापुर में मिड डे मिल

में नमक-रोटी प्रकरण से सुर्खियां बने पत्रकार पवन जयसवाल के निधन की सूचना प्राप्त हुई है.

ऐसा बताया जा रहा है कि वह कैंसर से पीड़ित थे. इस विषय में उनके छोटे भाई पंकज जायसवाल ने बताया है कि

“पवन जयसवाल की मृत्यु 5 मई की सुबह 5:45 पर हुई है. जिसके विषय में अपेक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने जानकारी दिया है जो उनका इलाज कर रहे थे.”

आपको बता दें कि बहुत कम समय में ही जन हितेषी पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले पवन जयसवाल पत्रकारिता को एक नई पहचान दिलाई थी.

उनकी मौत की सूचना पर संपूर्ण सोशल मीडिया जगत में शोक व्याप्त है. इस संबंध में शिवदास ने लिखा है कि-

“सरकारी स्कूलों में नमक-रोटी परोसे जाने की खबर चलाने वाले क्षेत्रीय पत्रकार आखिरकार कैंसर से हार गए. साहसिक पत्रकारिता को नमन… और मेरा क्रांतिकारी सलाम.”

मिर्जापुर जनपद के अहरोरा कस्बे के निवासी 38 वर्षीय पवन जायसवाल फ्रीलांसर के तौर पर अपनी सेवाएं देते रहे हैं.

इनकी गिनती तेजतर्रार पत्रकार के रूप में होती थी. परिवार में पवन की मां, भाई के साथ पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं.

आपको याद दिला दें कि नमक रोटी परोसे जाने का वीडियो जब इन्होंने सोशल मीडिया पर लाया था तो जिला प्रशासन महकमे में हड़कंप मच गया,

जिसके बाद इनके ऊपर मुकदमा भी दर्ज कराया गया. इस प्रकरण को लेकर देश- विदेश की मीडिया में प्रदेश सरकार की काफी आलोचना हुई थी.

इसके बाद पत्रकार संगठनों ने पवन की मदद के लिए हाथ बढ़ाया जिसके बाद इन्होंने लड़ाई जीत लिया.

इनके ऊपर दर्ज मुकदमे को भी वापस ले लिया गया. इन्हें सच्ची पत्रकारिता करने के कारण कमलापति पत्रकारिता सम्मान भी प्रदान किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here