पश्चिम बंगाल चुनाव में टीएमसी को मिले प्रचंड बहुमत के बाद भाजपा के राजनैतिक दावों की अब हवा निकल चुकी है. चुकी भारतीय जनता पार्टी ने सिने स्टार मिथुन को सदस्यता दिला कर चुनाव में बढ़त लेने की कोशिश किया था.
उस समय मिथुन ने भाजपा की रैली में शामिल होते हुए खुद को किंग कोबरा कह कर टीएमसी पर हमला बोलते हुए कहा था- “मैं जोल डोरा सांप नहीं हूं, मैं प्योर किंग कोबरा हूं, मैं काटता हूं तो आप फोटोग्राफ बन जाओगे.”
किंतु इस चुनाव में बीजेपी की हार से मिथुन खामोश हो गए हैं. उनकी इस चुप्पी को देखकर जनता यह कह रही है कि लगता है कोबरा अपने बिल में घुस गया है.
#MamataBanerjee #KhelaHobe #BengalElections2021 #TMC200Paar #BJPKorbe200Paar Missing! Black cobra goes missing this morning #MithunChakraborty pic.twitter.com/LUrGU2vVV9
— Amarbir (@Ashannoweria) May 2, 2021
आपको बताते चलें कि मिथुन चक्रवर्ती राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं. उन्हें अप्रैल 2014 में तृणमूल कांग्रेस यानी कि ममता बनर्जी की पार्टी ने राज्यसभा भेजा था किंतु वर्तमान विधानसभा चुनाव में इन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था.