उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के सदर क्षेत्र से विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर अपने परिजनों तथा पति की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
इस पत्र में कथित तौर पर पत्नी ने आरोप लगाया है कि राजनीतिक दुराग्रह की भावना से सत्ता उनके परिवार के विरुद्ध अन्याय पूर्ण कार्यवाही कर रही है.
ऐसे में इस बात की आशंका जताई है कि भाजपा सरकार के इशारे पर विधायक मुख्तार अंसारी और उनके दोनों बेटों के साथ कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है.
इसके साथ-साथ अफशा ने राष्ट्रपति से यह भी मांग किया है कि उनके पति की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कराई जाए. चुँकि उनके पति कई मामलों में वांछित हैं और इस समय मुख्तार पंजाब की जेल में बंद हैं.
अगर उत्तर प्रदेश सरकार की बात करें तो वह गैंगस्टर मुख्तार के अवैध निर्माण को गिराने के साथ-साथ प्रदेश में उनके सभी चल रहे अवैध धंधे को बंद कराने में लगे हुए हैं.
लखनऊ के साथ ही वाराणसी, मऊ, गाजीपुर में अनेक ठिकानों अवैध निर्माण को जमीन दोज कर दिया गया हैै. अफसा ने बताया कि उनकी बेटी के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करके फर्जी तरीके से फसाया गया है.
इन सारी समस्याओं को देखते हुए उन्हें उनके परिवार के साथ सुरक्षा मुहैया कराई जाए ताकि वह शांतिपूर्ण जीवन जी सकें.