कोरोना वैक्सीन के प्रयोग के ऊपर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है अभी कुछ दिनों पूर्व समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि
मैं यह टीका नहीं लगवाऊंगा, क्योंकि भाजपा की किसी भी नीति पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. इसी संदर्भ में समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने इस वैक्सीन को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा है कि-
https://twitter.com/DharmrajParmar5/status/1345573567824592897?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1345573567824592897%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FDharmrajParmar52Fstatus2F1345573567824592897widget%3DTweet
“वैक्सीन का क्या है? यह कालांतर में भाजपा की तरह जुमला साबित हो सकती है क्योंकि इस पार्टी के नेता हर बात कहने के बाद खुद ही पलट गए हैं.”
यही वजह है कि सपा प्रमुख अखिलेश ने इस टीके को ना लगाने की बात कही थी. आशुतोष सिन्हा का कहना है कि जो उत्तर प्रदेश की सरकार है अथवा केंद्र की सरकार है, वहां ऑक्सीजन के अभाव में बच्चे मर गए हैं.
पता नहीं इसको लगाने के बाद क्या होगा कहीं ? ऐसा न हो कि भाजपा वाले कह दें कि हमने जनसंख्या कम करने के लिए नपुंसक बनाने वाले वैक्सीन लोगों को लगा दिया है.
इसलिए अखिलेश यादव जी ने कहा है तो मुझे लगता है कि सिर्फ समाजवादी पार्टी के लोग ही नहीं बल्कि देश की अन्य जनता को भी इस टिके के प्रयोग से बचना चाहिए.
अखिलेश यादव से दो हाथ आगे निकले उनके नये नये MLC Ashutosh Sinha
वैक्सीन लगाने से युपी के लोग नपुंसक हो सकते हैं,जनसंख्या नियंत्रण के लिए वैक्सीन लगायी जा रही है….
सैफई वाली भांग सर चढकर बोल रही है pic.twitter.com/nfm5Taoc6t— Abhay Singh (@SinghAbhay27) January 2, 2021
हालांकि सिन्हा ने देश के वैज्ञानिकों पर तो भरोसा जताया है किंतु उत्तर प्रदेश के मेडिकल सिस्टम पर उनको कोई तसल्ली नहीं है. इसी का परिणाम है कि वह वैक्सीन लगवाने से बच रहे हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो वह इस कोरोना की वैक्सीन को नि:शुल्क लोगों के लिए उपलब्ध कराएंगे.