सपा प्रत्याशी अवधेश यादव ने एमएलसी पद के लिए दाखिल किया अपना नामांकन

समाजवादी पार्टी के गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक खंड निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी अवधेश यादव के नामांकन उपरांत सत्यम लॉन तारामंडल रोड पर हुई जनसभा की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी तथा संचालन जिला महासचिव अखिलेश यादव ने किया.

जनसभा को संबोधित करते हुए MLC प्रत्याशी अवधेश यादव ने कहा- समाजवादी पार्टी शिक्षकों की सच्ची हितैषी है समाजवादी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों से ही शिक्षा व शिक्षकों का विकास हो सकता है.

agazbharat

प्रदेश में जब-जब सपा की सरकार होती है तो शिक्षकों के मानदेय से लेकर इंटर कॉलेजों की मान्यता तक कराने का कार्य होता है. इस चुनाव में सभी शिक्षकों के साथ-साथ वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों ने अपना समर्थन दिया है.

देश व प्रदेश में वर्तमान राजनैतिक हालात शिक्षकों के हित में नहीं है, भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से शिक्षकों सहित सभी लोग परेशान हैं और इस चुनाव सहित आने वाले 2022 में भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठे हैं.

सपा जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने सभा में उपस्थित लोगों का धन्यवाद व आभार ज्ञापित करते हुए अपील किया कि सभी साथी अपने-अपने जनपदों में एकजुट होकर सभी मतदाताओं से मिलकर पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाएंगे.

सपा सरकार ने शिक्षक हितों के लिए बहुत से कार्य किया था, सपा सरकार ने वित्तविहीन शिक्षकों को अरबों रूपये दिया था लेकिन भाजपा सरकार ने शिक्षक हितों के लिए कुछ नहीं किया सपा ही शिक्षकों की सबसे बड़ी हितैषी है.

सपा सरकार बनने पर पेंशन बहाली के साथ वित्तविहीन शिक्षकों के हित में कार्य होगा. इस दौरान प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी. जियाउल इस्लाम, अखिलेश यादव, प्रत्याशी अवधेश यादव, डॉ मोहसिन खान, यशपाल रावत,

विजय बहादुर यादव, अवधेश यादव, साधु यादव, मनुरोजन यादव, अमरेंद्र निषाद, लीलावती कुशवाहा, सुनील सिंह आदि सहित अन्य जनपदों से आए पार्टी के नेता गण व शिक्षक गण तथा कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!