देश में बढ़ते करोना संक्रमण के मरीजों की संख्या को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि-
आज मरीजों की संख्या 90 लाख से ऊपर है किंतु प्रधानमंत्री मोर के साथ व्यस्त हैं अनियोजित लॉकडाउन एक अहंकारी व्यक्ति की देन है जिसके कारण यह वायरस पूरे देश में फैला है.
Right rahul ji https://t.co/UbdvzVCtuh
— बेरोजगार अमरेन्द्र सिंह (@Amrendr86206754) September 14, 2020
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि- “मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर बनिए का सुझाव दिया है यानी इसका अर्थ है कि आप अपनी जान खुद ही बचा लीजिए क्योंकि प्रधानमंत्री मोर के साथ व्यस्त हैं.”
"Modi government said become ’Aatmanirbhar’ which means save your life yourself because the PM is busy with peacocks,” said @RahulGandhi.https://t.co/kkFHc0vpng
— News18 (@CNNnews18) September 14, 2020
करोना आंकड़े की समीक्षा की जाए तो इस विषय में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में 1 दिन में कोविड-19 के 92,071 नए मामले सामने आए हैं जिसके कारण आज यह संख्या 90 लाख तक पहुंच गई है तथा बढ़ती चली जा रही है.