BY – THE FIRE TEAM
राफेल डील मामले को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने झटका दिया। राफेल डील से संबंधित कुछ नायें दस्तावेजों पर केंद्र सरकार ने ‘विशेषाधिकार’ का दावा किया था जिसे सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया।
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एस के कौल और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ वाली पीठ ने कहा, “हम केन्द्र द्वारा समीक्षा याचिका की स्वीकार्यता पर उठाई प्रारंभिक आपत्ति को खारिज करते हैं।”
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से जहाँ केंद्र सरकार बुरी तरह घिरी हुई नजर आ रही है वहीं विपक्षी नेताओं ने फिर से मोदी सरकार पर निशाना साध लिया है।
मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, “राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में राफेल रक्षा सौदे में भारी गड़बड़ी/भ्रष्टाचार को छिपाने की पीएम श्री मोदी सरकार की कोशिश विफल। सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी सरकार पूरी तरह घिरी। संसद के भीतर व बाहर बार-बार झूठ बोलकर देश को गुमराह करने के लिए श्री मोदी माफी मांगे व रक्षा मंत्री इस्तीफा दें।”
राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में राफेल रक्षा सौदे में भारी गड़बड़ी/भ्रष्टाचार को छिपाने की पीएम श्री मोदी सरकार की कोशिश विफल। सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी सरकार पूरी तरह घिरी। संसद के भीतर व बाहर बार-बार झूठ बोलकर देश को गुमराह करने के लिए श्री मोदी माफी मांगे व रक्षा मंत्री इस्तीफा दें
— Mayawati (@Mayawati) April 10, 2019
कांग्रेस पार्टी में ट्वीट किया, “यह भारत के लिए एक जीत है! राफेल याचिका की समीक्षा के लिए हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। सत्यमेव जयते! 🇮🇳
#RafaleDeal #ChowkidarChorHai”
This is a victory for India! We welcome the Supreme Court’s judgement to review the Rafale petition. Satyamev Jayate! 🇮🇳#RafaleDeal #ChowkidarChorHai https://t.co/DQMLcdYrr5
— Congress (@INCIndia) April 10, 2019