अमूल और पराग के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम

मिली जानकारी के मुताबिक महंगाई की मार अब लोगों को दूध पर भी सहनी पड़ेगी. अमूल और पराग के दूध पहले से ही बाजार में महंगे बिक रहे थे

किंतु आज मदर डेयरी ने भी एक विज्ञप्ति जारी करके बताया है कि किसानों के अतिरिक्त ईंधन और दूध की पैकेजिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले

मैटेरियल की कीमतों में हुई वृद्धि के कारण मदर डेयरी को भी दूध की कीमतें संसोधित करनी पड़ रही हैं जो 6 मार्च से प्रभावी हो जाएंगे.

मदर डेयरी ने बताया है कि प्रति लीटर ₹2 दूध की कीमतों में वृद्धि की गई है. इसके कारण दिल्ली, एनसीआर के ग्राहकों को

अब तक बल्क वेंडेड मिल्क यानि कि टोंड मिल्क के 1000ml का पैकेट ₹44 में मिल रहा था, बढ़कर ₹46 में ग्राहकों को खरीदना पड़ेगा.

आपको यहां याद दिला दें कि मौजूदा वित्त वर्ष में यह दूसरी बार है जब दूध के दाम बढ़ा दिया गया है इसके पहले जून 2021 में

दूध के दाम ₹2 प्रति लीटर बड़े थे पराग मिल्क फूड्स के अध्यक्ष देवेंद्र शाह ने बताया है कि बिजली, पैकेजिंग रसद और पशु चारा की लागत में वृद्धि होने के कारण दूध के मूल्य में दाम बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

जानकारों का कहना है कि पराग मिल्क फूड्स के अलावा देश की कई अन्य कंपनियां भी दाम बढ़ा सकती हैं.

देश की अर्थव्यवस्था में दूध की बिक्री से 4% हिस्सेदारी देने वाला इकलौता कृषि कमोडिटी है. वित्तीय वर्ष 2019 में विश्व में लगभग 188 मिलियन

मेट्रिक टन उत्पादन के साथ भारत विश्व स्तर पर दूध का सबसे बड़ा उत्पादक है जो वित्तीय वर्ष 2025 तक 270 मिलियन मेट्रिक टन बढ़ने की उम्मीद है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!