“मैं हर रोज पीती हूं गोमूत्र इसलिए नहीं हुआ करोना”: भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर

आज जब पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अनेक वैक्सिन तथा अन्य उपायों की खोज वैज्ञानिकों के द्वारा की जा रही है. ऐसी सिचुएशन में भारतीय जनता पार्टी के नेता अजीबोगरीब बयान दे रहे हैं.

इन्हीं में से भाजपा के टिकट पर भोपाल से चुनी गई सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर हैं. उन्होंने दावा किया है कि देसी गोमूत्र के सेवन से कोरोना संक्रमित व्यक्ति के फेफड़ों का इलाज किया जा सकता है.

प्रज्ञा ने खुद भी दावा किया है कि वह स्वयं प्रत्येक दिन गोमूत्र का सेवन करती हैं. यही वजह है कि वह आज तक कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं हुई हैं.

प्रज्ञा ने बताया कि गोमूत्र पीने से पहले वह प्रार्थना करती हैं, हालांकि इनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दक्षिण भारतीय और बॉलीवुड फिल्मों के जाने-माने अभिनेता प्रकाश राज ने कहा है कि-

“हमारे देश के सांसद का ऐसा कहना तथा गोमूत्र सेवन के लिए लोगों को प्रेरित करना कितने शर्म की बात है.?”

आपको यहां बताते चलें कि इसके पहले भी प्रज्ञा ठाकुर ने गोमूत्र और अन्य गो उत्पादों से के प्रयोग से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के ठीक होने का दावा किया था.

हालांकि प्रज्ञा को दिसंबर 2020 में कोरोनावायरस क्षण के लक्षण दिखने के कारण दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.

ध्यान देने वाला पहलू यह है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने गो मूत्र और इस जैसी अन्य वस्तुओं के संबंध में साफ तौर पर कहा है कि

उन्हें ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिसके आधार पर यह कहा जा सके कि गोमूत्र और गोबर कोरोनावायरस की रोकथाम करने में सहायक है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!