मुजफ्फरनगर: हिंदू धर्म में शादीशुदा महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. इसे लेकर महिलाओं में जहां एक तरफ उत्साह है,
वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक माहौल का भी ताना-बाना बुना जा रहा है. मिली सूचना के मुताबिक हिंदू संगठनों ने
हिंदू महिलाओं से कहा है कि करवा चौथ पर वह मुस्लिमों द्वारा संचालित पार्लर और मेहंदी सेंटर ना जाएं. सिर्फ उन्हीं सेंटर पर जाएं जिनका संचालन हिंदुओं के द्वारा किया जा रहा है.
यहां तक कि हिंदू संगठन बाजार में घूम-घूम कर मेहंदी लगाने वालों के आईडी चेक कर रहे हैं तथा हिंदू महिलाओं को यहां जाने से रोका जा रहा है.
उन्होंने कहा है कि हिंदू महिलाओं की सुविधा के लिए शहर में 13 मेहंदी सेंटर खोले गए हैं, वहां जाकर हिंदू महिला मेहंदी लगवाएं.
इस विषय में मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा सीट से भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने भी इसी तरह का अपील करके सांप्रदायिकता के माहौल को और हवा दे दिया है.
इनका कहना है कि मुस्लिमों द्वारा संचालित पार्लर लव जिहाद के लिए बनाए गए हैं, यहां यही काम किया जाता है.
जहां तक हिंदू-मुस्लिम एकता की बात है तो यह लोग भी हमारे त्योहार मनाएं, होली पर गुलाल लगवाएं, दिवाली पर दीपक जलाएं. ऐसा नहीं होगा कि हम खीर खाए लेकिन यह गुलाल भी ना लगवाएं.