मुजफ्फरनगर शेल्टर होम केस: ब्रजेश ठाकुर और उसके सहयोगियों ने की 11 लड़कियों की हत्या


BY- THE FIRE TEAM


सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में एक नया और सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि ब्रजेश ठाकुर और उसके अन्य साथियों ने 11 लड़कियों की हत्या की थी। सबूत के तौर पर एक श्मशान घाट में हड्डियों की पोटली बरामद हुई है।

अदालत में दायर हलफनामें में सीबीआई ने कहा है कि जांच के दौरान 11 लड़कियों के नाम सामने आए थे जिनकी हत्या ब्रजेश ठाकुर और उसके साथियों ने की थी। वही, एक आरोपी के द्वारा बताए गए खास स्थान पर खुदाई करने के बाद हड्डियों की पोटली भी बरामद हुई है।

मामले के खुलासे के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “इस पूरे घटना में ब्रजेश ठाकुर के अलावा कई लोग शामिल हैं। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इस केस में नीतीश कुमार के कई करीबी और मंत्री संलिप्त हैं। राज्यपाल को इस सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए।”

सीबीआई ने कहा, “जांच के दौरान, जांच अधिकारियों और राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं न्यूरो विज्ञान संस्थान द्वारा दर्ज पीड़ितों के बयान में 11 लड़कियों के नाम सामने आए हैं जिनकी आरोपी ब्रजेश ठाकुर तथा उसके सहयोगियों ने कथित रूप से हत्या कर दी थी।”

आपको बता दें कि, टाटा सामाजिक सेवा संस्थान की एक रिपोर्ट के बाद जिसमें बताया गया था कि एक एनजीओ द्वारा संचालित शेल्टर होम में कथित तौर पे यौन उत्पीड़न और बलात्कार किया गया है, के बाद यह मामला सामने आया था।

मामले की संगीनता को देखते हुए इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गयी थी जिसके बाद जांच एजेंसी ने ब्रजेश ठाकुर सहित 11 अन्य लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।

सीबीआई ने हलफनामा दायर करते हुए कहा, ‘‘गुड्डू पटेल नाम के एक आरोपी से पूछताछ के दौरान खुलासे वाले तथ्यों के आधार पर, आरोपी की निशानदेही पर श्मशान घाट में एक खास स्थान की खुदाई की गई और मौके से हड्डियों की एक पोटली बरामद हुई है।”


 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!