नवजातों को सूट-बूट, मलमल का कपड़ा और मच्छरदानी देगी सरकार


BY- सुशील भीमटा


मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत दिसंबर से सूबे के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त बेबी किट मिलना शुरू हो जाएंगी। प्रदेश सरकार ने इसके लिए टेंडर फाइनल कर दिया है।

सरकार ने बेबी किट में 15 चीजें शामिल की गई हैं। नवजातों को एक सूट, बनियान की जोड़ी, मलमल का कपड़ा, दस्ताने की जोड़ी और पैर के लिए बुटीज, मसाज तेल, तोलिया, 6 नैपीज, मच्छरदानी, कंबल और एक खिलौना दिया जाएगा।

माताओं के लिए टुथपेस्ट और टुथ ब्रश, नहाने का साबुन, वैसलीन और सेनेटाइज मिलेगा। इनकी कीमत 1500 रुपये के आसपास है। बजट भाषण की इस योजना को बीते महीने मंत्रिमंडल से मंजूरी मिली थी।

प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018-19 में इस योजना के लिए 15 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बताया कि योजना को शुरू करने की औपचारिकताएं लगभग पूरी हो गई हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग से जो घोषणाएं की हैं, उनमें से 90 फीसदी योजनाओं पर काम शुरू हो गया है।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!