लंबे समय से बीमार चल रहे गजल गायक पंकज उदास का 72 वर्ष की आयु में निधन

मुंबई: अपनी गायकी से लोगों का दिल जीत लेने वाले बड़े गायक पद्मश्री से सम्मानित पंकज उदास लंबी बीमारी के बाद निधन की खबर प्राप्त हुई है.

इसकी जानकारी उनकी बेटी नायाब उदास ने दिया है. इस खबर से मुंबई के म्यूजिक इंडस्ट्री में मातम तथा गम का माहौल बना हुआ है.

‘आदमी खिलौना है’, ‘चिठी न कोई संदेश जाने वो कौन सा देश’ से लेकर ‘जिए तो जिए कैसे’, ‘चांदी जैसा रंग है तेरा’ आदि गानों की लंबी सूची है

जिनको सुनकर श्रोता अपने आप में मदहोश हो जाते हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि पंकज पेनक्रिएटिक कैंसर की बीमारी से ग्रसित थे.

हालांकि इसका पता फर्स्ट स्टेज पर चल जाने पर इलाज किया जा सकता है. किंतु अमूमन इसकी जानकारी नहीं हो पाती है क्योंकि इसके सिंपटम बड़े ही सामान्य होते हैं.

पंकज ने धर्म की दीवारों को तोड़कर पारसी महिला फरीदा से शादी रचाई. इनकी दो बेटियां हैं जिनके नाम रीवा उदास तथा नायाब उदास है.

पंकज उदास ने अपनी बड़ी बेटी की शादी भारतीय म्यूजिशियन ओजस अधिया से किया है

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!