नागासाकी का स्टैंड बॉय जिसकी तस्वीर देखने वालों को आज भी झकझोर देती है

JAPAN: कहते हैं ना भाई जैसा दोस्त और ना भाई जैसा दुश्मन ही इस धरती पर होता है. पौराणिक कथाओं से लेकर वर्तमान सामाजिक संदर्भ तक में यह कहावत चरितार्थ होती है.

कैप्शन में दिख रही यह तस्वीर 1945 में 09 अगस्त को जापान के नागासाकी पर परमाणु बमबारी के बाद लिया गया एक ऐतिहासिक चित्र है.

इस तस्वीर में, लगभग 10 साल का एक लड़का अपने मृत भाई को पीठ पर बांधे हुए एक श्मशान के बाहर खड़ा है और अंतिम संस्कार का इंतजार कर रहा है.

बच्चे को खड़ा देखकर एक सैनिक ने उससे कहा, “अपने मृत भाई को नीचे रख दो, तुम्हें बोझ लगेगा.” तो बच्चे ने कहा, “यह बोझ नहीं है, मेरा भाई है..!”

सिपाही समझ गया और चुप हो गया, तब से यह तस्वीर जापान में एकता का प्रतीक बन गई है. इस सच्चाई को समझने की जरुरत है कि भाई बोझ नहीं है..

गिर जाए तो उठा लो, थक जाए तो सहारा दो, गलती हो जाए तो माफ कर दो क्योंकि भाई भाई है, बोझ नहीं है. कभी दुनिया उसे छोड़ भी दे, तो उसे अपनी पीठ पर उठा लो. मदद करो..

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!