पुलिस समाजवादियों पर मनगढ़ंत कहानियां रचकर अत्याचार कर रही है: सपा जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी

सपा जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा सपा सरकार में गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर में इंसेफलाइटिस

से पीड़ित बच्चों के इलाज हेतु शुरू कराए गए 500 बेड के ‘बाल चिकित्सा संस्थान’ जिसका अधिकतम काम सपा सरकार में ही हो गया था,

उस 500 बेड के बाल चिकित्सा संस्थान में से हीं कोविड मरीजों के लिए परिवर्तित हुए 300 बेड के कोविड वार्ड का सीएम योगी आदित्यनाथ उद्घाटन किया.

उसी दिन शाम को समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज गेट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष को आभार व्यक्त करते हुए मिठाई बांटा और खुशियां मनाई. वहां पुलिस द्वारा हम सभी नेताओं,

कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया जिसमें कई नेताओं को गंभीर चोटें आई. उसके बाद पूलिस ने गंभीर धाराओं में एक मामले को दिखाते हुए दो थानों में मुकदमा लिखना निंदनीय है.

पुलिस मनगढ़ंत तरीके से यह बताने का प्रयास कर रही है कि समाजवादी लोग भीड़-भाड़ के साथ कोविड वार्ड में जाकर मिठाई बांटने जा रहे थे जो सरासर गलत व निंदनीय है.

समाजवादियों ने बताया कि यदि अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के कराए गए कार्य का आभार व्यक्त करना मिठाई बांटकर खुशी मनाना अपराध है तो यह अपराध समाजवादी करते रहेंगे.

समाजवादी लोग लाठी-डंडों और मुकदमों से नहीं डरते, भाजपा सरकार केवल सपा सरकार के कार्य का फीता काटकर श्रेय लेना चाहतीं है.

लगता है सीएम योगी आदित्यनाथ का पूरा कार्यकाल सपा सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के द्वारा शुरू कराये गये कार्यों का फीता काटने में ही बीतेगा.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!