समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में सत्ता संरक्षित कालाबाजारी और मंहगाई से भाजपा राज में लोगों की जिंदगी नरक बन गई है.
डब्ल्यूएचओ के नाम से कोरोना प्रबंधन के यूपी मॉडल का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा सरकार असल में जनता को सिर्फ धोखा दे रहे हैं.
गांवों में न टेस्टिंग है, न दवा है, बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से मारे जा रहे हैं, बदहाली को झूठे आंकड़ों की बाजीगरी से छुपाया जा रहा है, मौतों का सच भी उसे नहीं दिख रहा है.
जांच, टीका, दवा, उपचार के अभाव में गांवों से सिर्फ मौत के समाचार मिल रहें हैं. भाजपा सरकार शायद यह समझती है कि जनता को अपनी आंखो से जो सच दिख रहा है उस पर वह झूठ फरेब का पर्दा डाल देगी.
मीडिया ऑक्सीजन की कालाबाजारी, दवाओं और इंजेक्शनो में भयंकर मुनाफाखोरी और अस्पतालों में लूट की सच्चाई रोज ही दिखा रही है.
इस पर रोक लगाने के सरकारी बयान सिर्फ बहकाने के लिए दिए जाते हैं, सच तो यह है कि हर सांस की भाजपा राज में नीलामी हो रही है.
गरीब, बेबस और मजबूर जनता से लूट की खुली छूट भाजपा सरकार ने दे रखी है. बाजार में खाद्य पदार्थों, फल सब्जियों के दाम अचानक बढ़ गए हैं.
रोज की कमाई से पेट भरने वालों को नमक, रोटी भी नसीब नहीं हो रही है. जनता मुनाफाखोरों और चोरों से त्रस्त है. हर तरफ हाहाकार है.
जनता भाजपा वालों से कह रही है कि जितनी गलतियां करना चाहो कर लो, जितनी आफत ढाना हो ढा लो, सन 2022 में जनता इस बार कोई गलती नहीं करेगी.