औरंगजेब की तरह अखिलेश ने किया पार्टी पर कब्जा: नरेश अग्रवाल


BY- THE FIRE TEAM


लोकसभा चुनाव तो चल ही रहे हैं इसके साथ-साथ राजनेताओं के तीखे भाषण और तल्ख टिप्पणियां भी जारी हैं। नरेश अग्रवाल जो पूर्व में सपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं, उन्होंने अखिलेश यादव के साथ ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा है।

12 मई की सुबह नरेश अग्रवाल पीएम मोदी के संसदीय छेत्र वाराणसी पहुंचे और वहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर प्रहार किया और आड़े हाथ लिया।

सपा के प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा, “आजमगढ़ में इस बार इतिहास बनेगा। दिनेश लाल यादव रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे। अखिलेश ने औरंगजेब बनकर पार्टी पर कब्जा किया है और कोई काम नहीं किया, उन्हें बस उनके पिता की कमाई मिली है।”

राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाने वाले बयान को लेकर नरेश अग्रवाल ने कहा कि वे कौन सा प्यार फैला रहे हैं, अपना प्यार इटली में दिखाएं जाके, जनता सब देख रही है और समझ भी रही है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पीएम मोदी को थप्पड़ मारने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि वे महिला हैं इसलिए कुछ नही बोल रहा हूँ, पीएम पर ऐसे बयान अमर्यादित हैं। ममता की इस बात का जवाब वहां की जनता देगी हम वहां से 30 प्लस सीट जीत रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में फैली हिंसा और टीएमसी व बीजेपी कार्यकर्ता की मौत पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग असहाय है।

सिद्धू पर निशाना साधते हुए नरेश ने कहा कि अगर हम लोग काले की औलाद हैं तो वो क्या अंग्रेजों की औलाद हैं? बस इतना बात दें वो।

एक रिपोर्टर द्वारा सवाल पूछने पर की अब तो प्रत्यासी भी महिलाओं के सतज ठुमके लगा रहे हैं उन्होंने कहा कि ये बिल्कुल गलत है हम इसका साथ नहीं देते, ओर ऐसी चीजें लोकतंत्र में ठीक नहीं।

बात दें कि, रवि किशन हाल ही में मुख्यमंत्री योगी द्वारा गोद लिए गांव वनटांगिया गए थे और वहां रवि किशन ने महिलाओं के साथ ठुमके लगाए थे।


 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!