चीन और नासा मिलकर करेंगे चंद्रमा पर खोज


BY- THE FIRE TEAM


नासा और चीन की अंतरिक्ष एजेंसी चंद्रमा पर नई खोज के लिए साथ मिलकर काम करेंगे। चंद्रमा पर इंसानों की बस्ती बसाने जैसे मिशन और सुदूर अंतरिक्ष में खोज करने जैसे मिशन को इस अभियान से गति मिलेगी।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहां की बात चंद्रमा पर वापसी करने के लिए प्रयासरत है और इसके लिए व्यवसायिक और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ मिलकर काम करना महत्वपूर्ण रहेगा।

नासा अगले साल चंद्र अभियान के लिए एक रोबोटिक मिशन को अंजाम देगा। इसमें चंद्रमा पर संसाधनों के बारे में अध्ययन और इंसानों की लगातार मौजूदगी के लिए सतह को तैयार करने के साथ ही वहां पर उपलब्ध ऑक्सीजन और भविष्य के यानों के लिए हाइड्रोजन का इस्तेमाल करना शामिल है ।

नासा का कहना है कि चंद्रमा की सतह महत्वपूर्ण पड़ाव तथा प्रौद्योगिकी के परीक्षण के लिए अहम स्थान का भी काम कर सकती है, जहां से भविष्य में मंगल और बाह्य अंतरिक्ष के सुदूर क्षेत्रों में इंसानों को भेजने की तैयारी की जाएगी।

अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा है कि प्रशासन और अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के मार्गदर्शन के तहत नासा का चीन के साथ सहयोग पारदर्शी, पारस्परिक और आपसी फायदे का है।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!