गुजरात के एक मन्दिर से 1.26 करोड़ की फर्जी करेंसी बरामद, पुजारी गिरफ्तार


BY- THE FIRE TEAM


खबर है कि गुजरात के एक मंदिर के कमरे से फर्जी नोट बनाने की मशीन बरामद हुई है। इस केस को लेकर राज्य में अलग-अलग हिस्सों में छापे मार कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 1 करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद हुई है। गुजरात की अपराध शाखा ने मुखबिरों की सहायता से एक ऑपरेशन शुरू किया था।

अपराध शाखा ने एक 19 साल के लड़के को पकड़ा है जिसका नाम प्रतीक डी चौड़वाडिया है। यह अपनी कार में रकम लेकर कहीं जा रहा था। इसके पास से 2000 रुपये के कुल 203 नकली नोट प्राप्त किये गए।

इसी शख्स ने बताया कि रैकेट खेड़ा जिले के अम्बाव गांव में स्थित स्वामीनारायण मंदिर परिसर में बने एक कमरे से चलाया जा रहा है।

पुलिस ने मंदिर के कमरे से भारी संख्या में नकली नोट के अलावा नोट छापने की मशीन भी बरामद की। पुलिस ने मौके पर मिले 5 आरोपियों के पास से 2000 के 5013 नोट बरामद किए।

पुलिस ने जिन 5 आरोपियों को पकड़ा है उनमें से एक मंदिर का पुजारी भी बताया जा रहा है। यह उसी कमरे में रहता था जिस कमरे में पैसे छापने की मशीन लगाई गई थी।


 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!