अमृतसर बम धमाके के बाद हिमाचल में हाई अलर्ट, प्रदेश की सीमाएं सील


BYTHE FIRE TEAM


शिमलाः पंजाब के अमृतसर स्थित निरंकारी भवन में हुए ग्रेनेड हमले के बाद हिमाचल में भी अलर्ट जारी कर दिया है. आतंकी हमले की आशंका की वजह से हिमाचल में सभी एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है. प्रदेश में आने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

इसके साथ ही पंजाब व चंडीगढ़ से लगती सीमाओं और सभी शक्ति पीठों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं, हिमाचल में स्थित सभी निरंकारी आश्रमों की भी सुरक्षा पुख्ता करने को कहा गया है.

हिमाचल डीजीपी एसआर मरडी ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से सभी सीमाओं को सील कर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है.

पुलिस व खुफिया एजेंसियों के आला अधिकारी खुद प्रदेशभर की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. गौरतलब है कि पंजाब के अमृतसर स्थित निरंकारी भवन में हुए ग्रेनेड हमले में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

चूंकि शुरुआती तौर पर ब्लास्ट में खालिस्तान समर्थकों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है और हिमाचल हमेशा से ही शांतिपूर्ण प्रदेश होने के चलते आतंकियों के लिए पनागाह के तौर पर फायदेमंद जगह रहा है. ऐसे में खुफिया एजेंसियां हर गतिविधि पर नजर रख रही हैं.

वहीं, प्रदेश में आतंकी जाकिर मूसा और उसके साथियों द्वारा किसी बड़ी वारदात की संभावना देखते हुए भी अलर्ट जारी किया गया है. दो दिन पहले ही अमृतसर में आतंकी जाकिर मूसा के दिखने की सूचना मिली थी.

खुफिया एजेंसियों ने गुरुवार को ही दिल्ली पुलिस को जानकारी भेजी थी कि खूंखार आतंकी जाकिर मूसा अपने साथियों के साथ पंजाब या दिल्ली एनसीआर में आतंकी वारदात को अंजाम दे सकता है.

इसके बाद पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था. खुफिया एजेंसियों ने कहा था कि जैश-ए-मोहम्मद के 6 से 7 आतंकवादी राजस्थान, पंजाब के इलाके में आतंकी हमले की साजिश रच रहे हैं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!