इस देश में अजीब कहानी है; हम सही और हम सही का झमेला है!


BYArun Prakash Mishra


भाजपा के पास:
विजय रुपाणी, जय शाह, शौर्या डोभाल, जयंत सिन्हा, आर के सिन्हा, मुकुल रॉय, सुखराम, सुशील मोदी, रेड्डी ब्रदर्स, यदुरप्पा, महेश शाह, अनार पटेल, रमन सिंह, अमित शाह इत्यादि भ्रष्टाचार के आरोपी नेता हैं,
फिर भी वह देश की सबसे #ईमानदारपार्टी है !

भाजपा के पास:
आसाराम, गुरमीत राम-रहीम, राघव जी और सेक्स कांड में फँसे सैकड़ों बाबाओं और नेताओं का साथ और आशिर्वाद रहा है, फिर भी वह देश की सबसे ”   #चरित्रवान पार्टी” है !

भाजपा के पास:
संघ के आतंकी संगठन, अजमेर ब्लास्ट के सजायाफ्ता संघी, कर्नल पुरोहित, दयानंद पांडे, साध्वी प्रज्ञा और ISI के ध्रुव सक्सेना जैसे 36 एजेन्ट देश की जासूसी करते और आतंकवादी घटना करते पकड़े गये फिर भी वह देश की सबसे “#देशभक्त पार्टी” है !

भजपा के पास:
पियूष गोयल, पंकजा मुंडे, पूनम महाजन, उद्धव ठाकरे, पंकज सिंह, अनुराग ठाकुर, राजबीर सिंह, संदीप सिंह, अभिषेक सिंह, प्रवेश वर्मा, चिराग पासवान, पूरा बहुगुणा खानदान, आशुतोष टंडन, और सैकड़ो अन्य नेताओं के पुत्र विधायक सांसद हैं या राजनीति में महत्वपुर्ण पद पर हैं फिर भी भाजपा राजनीति में “#वंशवाद_की_विरोधी” है !

भाजपा के पास:
तमाम गालीबाज साध्वी, योगी जी, संगीत, साक्षी हैं फिर भी भाजपा इस देश की “#संस्कारवालीपार्टी” है !

इस देश में सारे दंगों में, दलितों/महिलाओं पर अत्याचार वाली घटनाओं में भाजपा या संघ शामिल रही है फिर भी वह इस देश मे “#सबकासाथ_सबकाविकास” की बात करने वाली पार्टी है:

कभी गंगा मैया, कभी गौ माता, कभी वंदे मातरम, कभी जय श्री राम के नाम पर वोट मांगती है फिर भी #धार्मिक_नहीं राजनीतिक पार्टी है !

।। नागरिक हित में जारी।।

नोट-यह Arun Prakash Mishra जी के निजी विचार हैं।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!