BY– THE FIRE TEAM
दिल्ली के उत्तरी पूर्वी इलाके में यमुना नदी पर बने नए सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के दौरान हंगामा मच गया। इस ब्रिज के उद्घाटन को लेकर आम आदमी पार्टी ने एक कार्यक्रम रखा था। इस कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए।
कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भाषण दे रहे थे उसी दौरान भाजपा सांसद मनोज तिवारी को मंच से धक्का मारा जाता है।
मनोज तिवारी के ऑफिस से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें दिख रहा है कि आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान अचानक आगे बढ़ते हैं और मनोज तिवारी को धक्का दे देते हैं। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच झड़प भी होती दिख रही है।
इस झड़प के कारण भाजपा सांसद का गुस्सा इस कदर भड़का कि उन्होंने पुलिसकर्मी को भी तमाचा जड़ दिया।
एनआईए द्वारा जारी वीडियो में दिख रहा है कि अपने नेता के साथ धक्का-मुक्की होता देख भाजपा कार्यकर्ता हंगामा करने लगते हैं। इसके बाद भाजपा व आप के कार्यकर्ता आपस में भिड़ जाते हैं जिससे माहौल काफी संवेदनशील हो जाता है।
#WATCH Aam Aadmi Party MLA Amanatullah Khan seen pushing Delhi BJP Chief Manoj Tiwari during the inauguration of Delhi's Signature Bridge (Source: BJP Delhi Chief Manoj Tiwari's office) pic.twitter.com/Vl2CtDqeBX
— ANI (@ANI) November 4, 2018
आपको बताते चलें कि दिल्ली सरकार ने मनोज तिवारी को इस उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्यौता नहीं दिया था बावजूद इसके तिवारी वहां पहुंचे थे क्योंकि उनका संसदीय क्षेत्र था।
उद्घाटन स्थल पर रोके जाने से खफा मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा, “कुछ शर्म बची है मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल। बैरिकेड लगवा हमें रोक रहे हो।’
कुछ शर्म बची है @msisodia @ArvindKejriwal … बैरिकेड लगवा हमें रोक रहे हो pic.twitter.com/AOjvS20H2O
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) November 4, 2018
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के इस ट्वीट के जवाब में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी जवाबी ट्वीट कर कहा- ‘अप्रत्याशित। सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन स्थल पर भाजपा द्वारा अराजकता। यह दिल्ली सरकार का कार्यक्रम है। पुलिस मूक दर्शक है। क्या एलजी, दिल्ली पुलिस के प्रमुख होने के नाते सिग्नेचर पुल उद्घाटन स्थल पर शांति और व्यवस्था सुनिश्चित कर सकते हैं?
What happened today is pretty serious. Delhi police virtually handed over the CM, the ministers and the entire Del govt program in the hands of hooligans. Can Delhi police be entrusted with the security of Delhi govt and its functionaries? Delhi govt will explore legal options https://t.co/wPW8bozUv7
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 4, 2018