किसानों का दिल्ली में फिर होगा जमावड़ा


BYTHE FIRE TEAM


29-30 नवम्बर दिल्ली चलो!

मोदी सरकार द्वारा किसानों के साथ की गयी धोखाधड़ी के खिलाफ देश भर के किसानों का “दिल्ली में लॉंग मार्च”!!

अखिल भारतीय किसान सभा और देश के 210 किसान संगठनों ने एकताबद्ध होकर “अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति” के बैनर तले 29-30 नवम्बर को दिल्ली में किसान लॉंग मार्च और रैली का आयोजन कर मोदी सरकार की किसान विरोधी साजिशों और धोखाधड़ी का एकताबद्ध होकर जवाब देने का संकल्प लिया गया है.

प्रमुख मांगें:
1. स्वामीनाथन आयोग के C2 फॉर्मूले के अनुसार फसल की लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य के रूप में दो. इस भाव पर सरकार को फसल खरीदने के लिए कानून बनाकर बाध्य करो.

2. किसानों को कर्जमुक्त किया जाए. उन पर चढ़े सभी बकाया सरकारी और महाजनी कर्ज़ों को माफ़ करने के लिए संसद में क़ानून बनाओ.

3. पशुओं के व्यापार पर लगे अघोषित प्रतिबंध को हटाओ. किसानों पर गौ-गुंडों द्वारा की जा रही हिंसा पर रोक लगाओ और उनके खिलाफ प्रभावी कानूनी कार्यवाही हो.

4. प्राकृतिक आपदा से किसानों को हो रहे नुकसान की पूरी भरपाई की जाए. फसल बीमा में नुकसानी का आंकलन व्यक्तिगत आधार पर हो.

5. विकास के नाम पर कॉरपोरेटों के लिए जबरन जमीन छीने जाने पर रोक लगाओ. भूमि अधिग्रहण के लिए पेसा कानून, आदिवासी वनाधिकार कानून और 5वीं अनुसूची के प्रावधानों का पालन हो और अधिग्रहण से पूर्व प्रभावित परिवारों के लिए पुनर्वास-व्यवस्थापन-मुआवजे की व्यवस्था की जाए.

कार्यक्रम :
29 नवम्बर- 12 बजे दिल्ली के आनंद बिहार रेलवे स्टेशन से रामलीला मैदान के लिए मार्च. रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम.

30 नवम्बर- सुबह 9 बजे रामलीला मैदान से संसद मार्ग के लिए किसान मार्च . संसद मार्ग पर रैली व सभा.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!