एसबीआई की प्रमुख रही अरुंधति भट्टाचार्य अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में शामिल

BYTHE FIRE TEAM

अगले पांच सालों के लिए एसबीआई की पूर्व प्रमुख रिलायन्स के लिए काम करती नजर आएंगी।

सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की प्रमुख रही अरुंधति भट्टाचार्य अब से मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडिया लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का हिस्सा होंगी.

बिज़नेस टुडे की खबर के मुताबिक रिलायंस की ओर से बताया गया है कि अरुंधति बतौर एडिशनल डायरेक्टर कंपनी के बोर्ड का हिस्सा बनी हैं. कंपनी द्वारा यह भी बताया गया कि उनकी नियुक्ति 17 अक्टूबर 2018 से (शेयरहोल्डर्स के अनुमोदन के अनुसार) अगले पांच सालों तक के लिए हुई है.

1977 में प्रोबेशनरी अफसर के रूप में एसबीआई से जुड़ने वाली अरुंधति बैंक की अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला बनीं. 2013 में एसबीआई प्रमुख बनी अरुंधति अक्टूबर 2017 में रिटायर हुई हैं. अपने 40 साल के करिअर में उन्होंने ट्रेज़री, रिटेल ऑपरेशन्स, फॉरेन एक्सचेंज, इनवेस्टमेंट बैंकिंग जैसे विभिन्न विभागों में काम किया है.

बीते सप्ताह एक निजी इक्विटी फर्म क्रिस कैपिटल ने अरुंधति को अपना सलाहकार नियुक्त किया था.

केंद्र सरकार द्वारा भ्रष्टाचार रोधी संस्था लोकपाल के अध्यक्ष और इसके सदस्यों के नामों की सिफारिश करने के लिए आठ सदस्यीय एक खोज समिति का गठन किया था, जिसमें अरुंधति शामिल हैं।

कौन हैं अरुंधति भट्टाचार्य?

1956 को जन्मी अरुंधति भट्टाचार्य 2013 में भारतीय स्टेट बैंक की प्रथम महिला चैयरपर्सन बनी। इससे पहले वे बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर सह चीफ फाईनैंशियल ऑफिसर थीं।भारतीय स्टेट बैंक (स्थापित-1806 ईस्वी) के दो शताब्दियों के इतिहास में इस बैंक के सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाली वे प्रथम महिला हैं।

अरुन्धति ने 1977 में एक बतौर प्रोबेशनरी ऑफिसर के तौर पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) जॉइन किया। अपने 36 साल के करियर में उन्होंने बैंकिंग के विभिन्न विभागों में काम किया है।


 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!