फैज़ाबाद के बाद अब अहमदाबाद का नाम बदलने की तैयारी में गुजरात सरकार


BYTHE FIRE TEAM


फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्‍या किए जाने के बाद अब गुजरात सरकार ने एलान किया कि यदि लोगों का समर्थन मिला तो वह अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती करने के लिए तैयार है।

कानूनी बाधाओं को पार करने में अगर हमें आवश्यक समर्थन मिलता है तो हम महानगर का नाम बदलने के लिए हमेशा तैयार हैं।

गौरतलब है कि अहमदाबाद के आसपास का इलाका 11वीं सदी में बसना शुरू हुआ। उस समय इसे अशवाल कहा जाता था। चालुक्‍य शासक कर्ण ने अशवाल के भील शासक को युद्ध में हराकर साबरमती नदी के किनारे कर्णावती शहर को बसाया था।

सुल्‍तान अहमद शाह ने 1411 ईस्‍वी में कर्णावती के पास एक नए शहर की नींव रखी और इसका नाम अहमदाबाद रखा। अहमद शाह ने यहां के चार संतों के नाम पर इस नए शहर का नाम अहमदाबाद रखा था।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!