BY– THE FIRE TEAM
सोलन (चिनमय):
सोलन में हिमाचल का सबसे बड़ा रिटेल स्टोर एस मार्ट खुलने जा रहा है। इस स्टोर का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल करेंगे। इस रिटेल शॉप में सबसे बड़ी प्रेरणादायक बात यह है कि इस स्टोर को आरम्भ करने वाला एक ऐसा युवक है जो शारीरिक रूप से अक्षम है, जिसका नाम दीपक साहनी है।
शारीरिक अक्षमता भी इस युवक का हौसला कम नहीं कर पाई। सब चुनौतियों को दरकिनार कर एम.बी.ए. में टॉप कर अब यह युवक अपने हौसलों को पंख लगा नई उड़ान के लिए तैयार है।
दीपक के कुछ करने के जज्बे को देखकर हर कोई दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर है।
70 प्रतिशत महिला-युवतियों को दिया जाएगा रोजगार: दीपक ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उनके रिटेल स्टोर में जहां एक ओर ब्रांडेड सामान मिलेगा, वहीं रोजगार के नए आयाम भी स्थापित होंगे ।
इस रिटेल स्टोर में करीब 100 लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ के नारे को सार्थक करने के उद्देश्य से स्वावलंबी बनाने के लिए करीब 70 प्रतिशत महिलाओं और युवतियों को इसमें रोजगार उपलब्ध होगा।
आज तक किसी पर आश्रित नहीं रहे दीपक:
बेशक दीपक साहनी के शरीर का निचला हिस्सा नहीं चलता लेकिन वह आज तक किसी पर आश्रित नहीं रहे। वह शिक्षा में अव्वल रहे और व्यापार में भी काफी पहले से अपने आप को अव्वल साबित करते आ रहे हैं क्योंकि यह स्टोर खोलने से पहले ही वह आटा-दलिया बनाने की इंडस्ट्री के सी.ई.ओ.हैं, जिस अनुभव से अब वह हिमाचल का सबसे बड़ा रिटेल स्टोर खोल रहे हैं।