सरकार की चेतावनी: अपने मोबाइल से तुरंत इन ऐप्स को हटा दें, वरना झेलना पड़ सकता है भारी नुक्सान


BYTHE FIRE TEAM


इंटरनेट के इस युग में ऐप्स की भरमार हो गई है, कई मायनों में यह लाभदायक भी होते हैं परंतु कभी-कभी आपको नुकसान उठाना भी पड़ सकता है।

नुकसान को देखते हुए सरकार ने एक हाई अलर्ट जारी किया है जिसके अंतर्गत कुछ ऐप्स हैं जिनको तुरंत आपको अपने मोबाइल से हटाना होगा। देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन ऐप्स को अपने स्मार्टफोन से हटाने को कहा है।

अगर आप भी इन ऐप्स में से कोई ऐप का अपने मोबाइल में इस्तेमाल कर रहे हैं तो तुरंत इन्हें अपने फोन से हटा दें, क्योंकि ये ऐप्स जासूसी ऐप हैं जिससे देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है तो आइए जानते हैं ऐसी कौन सी ऐप्स हैं जिनसे हमारी सुरक्षा पर खतरा आ सकता है।
ग्रह मंत्रालय ने जिन 4 ऐप्स को अपने फोन से हटाने का आग्रह किया है वो 4 ऐप्स इस प्रकार हैं-
1- टॉप गन ( गेम ऐप)
2- एमपीजूंक (म्यूजिक ऐप)
3- बीडीजूंकी (वीडियो ऐप)
4- टॉकिंग फ्रॉग (एंटरटेनमेंट ऐप)

आखिर कैसे हो सकती हैं ये हमारे लिए खतरा आइये जानते हैं: ग्रह मंत्रालय ने कहा है कि इन 4 ऐप्स के जरिये पाकिस्तान बड़े साइबर फ्रॉड को अंजाम दे सकता है यही कारण है कि इन ऐप्स को तुरंत अपने स्मार्टफोन से हटाने के लिए सरकार ने हाई अलर्ट जारी किया है।

पाकिस्तान से ऐप में मॉलवेयर भेजने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद ग्रह मंत्रालय ने देश के सभी सुरक्षा बलों और राज्यों की खुफिया एजेंसीयों को कुछ पत्र लिखकर कुछ विशेष मोबाइल ऐप डाउनलोड नहीं करने के निर्देश दिए।

यही नहीं सरकार ने सभी को यह चेतावनी भी दी है कि इन ऐप्स के जरिये पाकिस्तान भारतीयों के बैंक खातों जैसी आवश्यक जानकारी चुराकर उनका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है, तो सही होगा कि आप जल्दी ही अपने फोन से वो 4 ऐप्स हटा दें।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!