जम्मू-कश्मीर में अगवा किए गए तीन पुलिसकर्मियों की आतंकवादियों ने की हत्या।

BY-THE FIRE TEAM

घाटी में आतंकवादी अपना प्रभाव बनाये रखने के लिए पुलिस वालों को अक्सर अपना निशाना बनाते हैं। बीते शुक्रवार को भी आतंकवादियों ने कुछ ऐसा ही कारनामा किया। जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर के तीन पुलिसवालों को कैद कर लिया था जिनका आज(21/09/2018) शव बरामद हुआ है।

जिन पुलिसकर्मियों की हत्या की गई है उसमें स्पेशल पुलिस ऑफिसर फिरदौस अहमद और कुलवंत सिंह शोपियां जिले के कापरेन और हिपोरा क्षेत्र में तैनात में तैनात थे। वहीं तीसरे पुलिसकर्मी निसार अहमद जम्मू-कश्मीर कश्मीर में कांस्टेबल के पद पर अपनी सेवा दे रहे थे। यही नहीं आतंकवादियों ने पुलिस ऑफिसर के भाई को भी अगवा कर लिया था परंतु बाद में उसे छोड़ दिया।

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने इस वारदात को अंजाम तक पहुंचाया। सूत्रों के अनुसार गुरुवार की देर रात आतंकवादियों ने 3 पुलिसकर्मियों का अपहरण कर लिया था और अब खबर है कि उनकी हत्या कर दी गई है। हालांकि अभी तक इसकी जानकारी नहीं प्राप्त हो पाई कि किस आतंकवादी समूह ने इस नापाक हरकत को अंजाम दिया है। लेकिन इस बीच हिजबुल मुजाहिदीन (आतंकवादी समूह) ने ट्विटर के माध्यम से इस घटना की जिम्मेदारी ली है।

जिन पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई है वह स्पेशल पुलिस ऑफिसर थे और जिनको पिछले कई दिनों से आतंकवादी धमकियां भी दे रहे थे। आतंकवादियों ने संचार के माध्यम से इन पुलिसकर्मियों से कहा था कि वह इस्तीफा दे दें और ड्यूटी पर ना जाएं वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहें।

पिछले कुछ दिनों से आतंकवादी कई पुलिसकर्मियों को अगवा कर चुके हैं। पिछले महीने भी कुछ पुलिसकर्मियों को अगवा कर लिया गया था परंतु बाद में एक आतंकी के पिता की रिहाई के बाद उन्हें छोड़ा गया।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!