बीएसएनएल से सेवानिवृत कर्मचारी को जालसाज ने गोमती नदी ही बेच दिया

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक नटवर लाल नाम का व्यक्ति हरि कृष्ण श्रीवास्तव प्रकाश में आया है जिसने कहीं और जमीन दिखाकर गोमती नदी ही बेच दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक ठग मैनु अथवा भैनु तथा हरि कृष्ण श्रीवास्तव ने बीएसएनएल से सेवानिवृत व्यक्ति योगेश्वर कुमार को जो जमीन दिखाया वह वास्तव में कहीं थी ही नहीं.

दरअसल जमीन खरीदार ने जो जमीन क्रय किया वह गोमती नदी के किनारे स्थित है जिसका कागज के अनुरूप आधे हिस्से के रूप में गोमती नदी में आ जाता है.

इस पुरे प्रकरण का खुलासा लेखपाल की आख्या के बाद हुआ जहाँ पुलिस ने भी सक्रियता दिखाते हुुए जालसाज को गिरफ्तार कर लिया.

घटना के विषय में पीड़ित मिथिलेश कुमार और उसके पति योगेश्वर ने बताया कि मैनु और उसके साथियों मंजू यादव, हरि कृष्ण श्रीवास्तव ने उन्हें भटपुर-क्रौंध मार्ग पर साढ़े चौंतीस बीघा जमीन दिखाकर बैनामा कर दिया और इसके बदले में 29,43,620 रूपये का भुगतान भी ले लिया.

किन्तु जब योगेश्वर जमीन पर कब्ज़ा करने के लिए गए तो वहां के किसानों ने अपने नाम से भूमि के कागज दिखाए. अतः योगेश्वर ने मैनु,मंजू यादव, हरि कृष्ण श्रीवास्तव के खिलाफ जालसाजी, फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी का केस अतरौली थाने में दर्ज कराया.

सम्पूर्ण विवेचना के बाद प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी ने बताया कि खसरा और गाटा संख्या के आधार पर जो जमीन नदी के किनारे विक्रय की गई है उसको खरीदा नहीं जा सकता है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!