चालान का नया रिकॉर्ड: इस बार साढ़े छह लाख का जुर्माना


BY- THE FIRE TEAM


1 सितंबर से लागू नए ट्रैफिक नियमों से लंबे-लंबे चालान कट रहे हैं। कई राज्य इसके विरोध में भी खड़े हो गए हैं।

इन राज्यों में प्रधानमंत्री मोदी का गृह राज्य भी शामिल है। वहीं पश्चिम बंगाल ने नियमों को मानने से मना कर दिया है।

अब खबर आ रही है ओडिशा से जहाँ एक चालान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यहाँ एक ट्रक ड्राइवर का साढ़े छह लाख का चालान हुआ है।

यह पूरा मामला ओड़ीसा के संभलपुर से सामने आया है

मजे की बात यह है कि यह चालान पुराने मोटर व्हीकल नियम के तहत हुआ है। चालान बीते 10 अगस्त को काटा गया था। जो कि ट्रक ड्राइवर दिलीप कर्ता के नाम पर कटा है।

ट्रक का मालिक नागालैंड राज्य का रहने वाला है जिसका नाम शैलेश शंकर लाल गुप्ता है। ये सज्जन पिछले 5 साल से रोड टैक्स नहीं दे रहे थे।

इस चालान के पहले दिल्ली में हरियाणा ड्राइवर के खिलाफ सबसे बड़ा चालान किया गया था जो कि दो लाख पांच सौ रुपये का था।

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!