पीएम मोदी के साथ 84 देशों के दौरे पर गए मंत्रियों का विवरण सरकार ने किया ग़ायब


BY-THE FIRE TEAM


प्राप्त सुचना के अनुसार अब तक पीएम मोदी अपने कार्यकाल में 84 देशों के दौरे पर गए. इस दौरान उन्होंने तमाम महत्वपूर्ण समझौते और करार पर हस्ताक्षर किये.

पीएम  के साथ तमाम विदेश दौरे पर भारी-भरकम प्रतिनिधिमंडल भी गया, लेकिन इस दौरान खुद सरकार का एक भी मंत्री उनके साथ नहीं था.

गौरतलब है कि यह खुलासा खुद सरकार के एक जवाब से हुआ है. दरअसल, राज्यसभा सदस्य बिनॉय विस्वम ने विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह से प्रधानमंत्री के 2014 से लेकर अबतक के विदेश दौरों,

इस दौरान हुए समझौतों, यात्रा पर आए खर्च और पीएम के साथ जाने वाले मंत्रियों का ब्योरा मांगा था. सरकार ने पीएम के विदेश दौरों पर हुए खर्च,

देशों की जानकारी और इस दौरान हुए करार की जानकारी तो दी, लेकिन इस सवाल का जवाब ही नहीं दिया कि पीएम के साथ विदेश दौरे पर कौन-कौन से मंत्री गए.

सवाल का जवाब ही कर दिया गोल :

आपको बता दें कि राज्यसभा सदस्य बिनॉय विस्वम ने विदेश मंत्री से पीएम के विदेश दौरों से संबंधित 4 प्रश्न पूछे थे.विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने 13 दिसंबर को सवालों का विस्तार से जवाब दिया.

जिसमें पीएम 2014 से लेकर अब तक किन देशों के दौरे पर गए, इन दौरों की तिथि, इस दौरान किन समझौतों और करार पर हस्ताक्षर हुआ और विदेश दौरों पर आने वाले खर्च की जानकारी दी.

जिसमें वायुयान के रख-रखाव का खर्च, चार्टर प्लेन पर हुआ खर्च और हॉटलाइन का खर्च भी शामिल है. लेकिन विदेश राज्य मंत्री ने यह जानकारी ही नहीं दी कि

आखिर पीएम के 84 विदेश दौरों पर उनके साथ सरकार कौन मंत्री साथ गया था.

fjrple6g

साढ़े चार साल में अमेरिका के 5 दौरे :

पीएम मोदी अब तक अपने कार्यकाल के दौरान जिन 84 देशों की यात्रा की, उनमें सर्वाधिक 5 बार वे अमेरिका गए. इसके बाद दूसरा नंबर चीन का है.

पीएम ने अब तक 4 बार चीन की यात्रा की. इसके अलावा वे फ्रांस, जर्मनी और रूस की यात्रा पर भी एक से ज्यादा बार गए.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!