मनोज मुंतसिर द्वारा लिखे गए गीत ‘दिल तोड़ के’ ने अपने रिलीज के बाद दुनिया भर में मनोरंजन की सूची में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है.
आपको बता दें कि मात्र 24 घंटों में इसे दस लाख से अधिक लोगों ने देखा और सराहा है तथा अभी यह विश्व में दूसरे नंबर जबकि भारत में पहले नंबर पर तेजी के साथ ट्रेंडिंग हो रहा है.
IAS officer Abhishek Singh debuted with a music video, ‘Dil Tod Ke’ crossed 10 million views in 24 hours! https://t.co/pF41CpElon pic.twitter.com/dBZm1pUuL4
— CinemaNagaram (@CinemaNagaram) July 17, 2020
इस एल्बम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता अभिषेक सिंह एक आईएएस अधिकारी हैं तथा ये वर्तमान समय में दिल्ली में डिप्टी कमिश्नर के पद पर सेवारत हैं.
IAS officer new Delhi commissioner Abhishek Singh sir, Release new song on 15th July ❤️@Abhishek_asitis @TSeries @BPraak pic.twitter.com/10QwxnO7Ip
— रजनीश वर्मा (@RajneeshVerma75) July 14, 2020
दर्शकों के बीच अपनी सफलता को देखकर अभिषेक ने अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि- “मै बहुत खुश हूँ यह गाना धमाकेदार हिट हुआ है.”
अपनी जोरदार अभिनय क्षमता के माध्यम से इन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. इसके साथ ही एक दिलचस्प पहलू यह है कि वे शीघ्र ही नेटफ्लिक्स की वेबसिरिज दिल्ली क्राइम 2 में भी नजर आने वाले हैं.
अभिषेक सिंह से जुड़े हुए कुछ तथ्य:
2011 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक उस समय चर्चा में आये थे जब इन्होंने 2012 में दिल्ली में घटी घटना निर्भया कांड पर बनी डोकुमेंटरी फिल्म ‘दिल्ली क्राइम’ शूट की गई थी.
उसके पश्चात ‘चार पंद्रह’ में भी इन्होंने अपनी अभिनय का लोहा मनवाया था. बी प्राक के ही संगीत वीडियो ‘दिल तो ठीक है’ में भी रोल निभाया और खूब प्रशंसा बिटोरी.