विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ दिखे शायराना अंदाज में

वैसे तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ अपने राजनीतिक क्षेत्र से लेकर विधानसभा में चलने वाले सत्र तक में अपने तेवर दिखाने के लिए जाने जाते हैं किंतु मानसून सत्र के तीसरे दिन उनका शायराना मिजाज भी देखने को मिला.

विधानमंडल के मानसून सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपने 1 घंटे के संबोधन में विधायकों की जमकर तारीफ की, किंतु वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और सपा को आड़े हाथों लेते हुए उन पर कटाक्ष भी किया.

योगी ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस और सपा खान को बचाने की मुहिम चला रहे हैं हालांकि वे बच नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं शायरी नहीं श्लोक जानता हूं.

फिर भी इतना कहना चाहूंगा कि- चमन को सींचने में कुछ पत्तियां झड़ गई होंगी, इल्जाम लग रहा है हम पर बेवफाई का, चमन को रौंद डाला, जिन्होंने अपने पैरों से, वही दावा कर रहे हैं इस चमन की रहनुमाई का.

आदित्यनाथ ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता तो ऐसे व्यक्ति की रिहाई की मांग कर रहे हैं जिसके लिए बाहर से धमकी भरे फोन आते रहते हैं और धमकी दी जाती है कि यदि रिहा नहीं किया तो कुछ भी कर देंगे.

ऐसे लोगों को मैं बता देना चाहता हूं कि यह उत्तर प्रदेश है यहां कुछ भी करने से पहले दूसरे लोग की यात्रा करनी पड़ती है. राज्य सरकार किसी भी तरीके की धमकी से डरने वाले नहीं हैं, यह बात विपक्ष के लोगों को समझ लेनी चाहिए.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!