BY-THE FIRE TEAM
इंटरनेट स्पीड तथा फोन में नए – नए फ़ीचर ढूंढने वाले शौकीनों के लिए वर्ष 2019 खुशखबरी भरा है. यह ऐसा साल होने वाला है जिसमें नई-नई टेक्नोलॉजी इंट्रोड्यूस होने जा रही है.
इस साल सबसे ज्यादा इंतजार लोगों को फोल्डेबल और 5G फोन का है. कई कंपनियां 5G स्मार्टफोन्स पर काम कर रही हैं और उसे लॉन्च करने की प्लानिंग में हैं.
ऐसे में दिग्गज कंपनी LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने ऐलान किया है कि वह 24 फरवरी को अपना 5G फोन लॉन्च कर देगी. इस फोन को बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) के दौरान लॉन्च किया जाएगा
और लॉन्च के बाद कंपनी इसे 25 से 28 फरवरी के बीच मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2019) के दौरान शोकेस भी करेगी.
Vivo’s Apex 2019 is a seamless 5G phone with a ‘full-display’ fingerprint sensor and 12GB of RAM https://t.co/Klp0LOqjhW pic.twitter.com/3idAVGHmuu
— The Verge (@verge) January 24, 2019
5G फोन के लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने इसके फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी है जिसमें पता चला है कि फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 Soc प्रोसेसर होगा जो वैपर चैम्बर कूलिंग के साथ आएगा.
कंपनी का दावा है कि यह 45% बेहतर परफॉर्मेंस देगा. इसके अलावा फोन में 4,000 mAh की बैटरी होगी जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.
LG to launch 5G phone with vapor chamber cooling, big battery, at MWC.
Read more: https://t.co/yBjh7XdRJm#technology #LG #5G pic.twitter.com/IKogdDcZPN— Android Authority (@AndroidAuth) January 25, 2019
इसके बारे में जानकारी देते हुए कंपनी के प्रेसिडेंट ने कहा कि LG उन तीन मैन्युफैक्चरर्स में से एक है जो सबसे पहले 5G फोन लाने की रेस में हैं.
LG to announce its first 5G phone on February 24 https://t.co/Y8XFHrFoDj pic.twitter.com/Jc3QfHv0hx
— Android Police (@AndroidPolice) January 24, 2019
कंपनी का कहाना है कि वह अपना पहला 5G फोन नए ब्रांडिंग के साथ लॉन्च करेगी जिससे पहली छमाही में उसकी बिक्री बढ़ने की भी उम्मीद है.
बता दें कि LG के अलावा सैमसंग, वनप्लस, शियोमी, हुवावे और ओप्पो जैसी कंपनियां भी 5G फोन पर काम कर रही हैं और ऐसा माना जा रहा है कि इसे जल्द लॉन्च कर दिया जाएगा.