लम्बे इंतजार के बाद यह कम्पनी लॉन्च करेगी 5G फोन


BY-THE FIRE TEAM


इंटरनेट स्पीड तथा फोन में नए – नए फ़ीचर ढूंढने वाले शौकीनों के लिए वर्ष 2019 खुशखबरी भरा है. यह ऐसा साल होने वाला है जिसमें नई-नई टेक्नोलॉजी इंट्रोड्यूस होने जा रही है.

इस साल सबसे ज्यादा इंतजार लोगों को फोल्डेबल और 5G फोन का है. कई कंपनियां 5G स्मार्टफोन्स पर काम कर रही हैं और उसे लॉन्च करने की प्लानिंग में हैं.

ऐसे में दिग्गज कंपनी LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने ऐलान किया है कि वह 24 फरवरी को अपना 5G फोन लॉन्च कर देगी. इस फोन को बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) के दौरान लॉन्च किया जाएगा

और लॉन्च के बाद कंपनी इसे 25 से 28 फरवरी के बीच मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2019) के दौरान शोकेस भी करेगी.

5G फोन के लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने इसके फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी है जिसमें पता चला है कि फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 Soc प्रोसेसर होगा जो वैपर चैम्बर कूलिंग के साथ आएगा.

कंपनी का दावा है कि यह 45% बेहतर परफॉर्मेंस देगा. इसके अलावा फोन में 4,000 mAh की बैटरी होगी जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.

इसके बारे में जानकारी देते हुए कंपनी के प्रेसिडेंट ने कहा कि LG उन तीन मैन्युफैक्चरर्स में से एक है जो सबसे पहले 5G फोन लाने की रेस में हैं.

कंपनी का कहाना है कि वह अपना पहला 5G फोन नए ब्रांडिंग के साथ लॉन्च करेगी जिससे पहली छमाही में उसकी बिक्री बढ़ने की भी उम्मीद है.

बता दें कि LG के अलावा सैमसंग, वनप्लस, शियोमी, हुवावे और ओप्पो जैसी कंपनियां भी 5G फोन पर काम कर रही हैं और ऐसा माना जा रहा है कि इसे जल्द लॉन्च कर दिया जाएगा.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!