BY-THE FIRE TEAM
विगत दिनों आगरा में दलित छात्रा की हत्या का मामला पूरे यूपी में सुर्खियां बना हुआ था. 18 दिसंबर को 10वीं में पढ़ने वाली संजलि जब स्कूल से घर वापस आ रही थी.
बदमाशों ने पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला डाला था. प्रारम्भ में पुलिस के लिए भी ये मामला हल करना चुनौती भरा हुआ था किन्तु अब पुलिस ने इसके खुलासे का दावा किया है.
गौरतलब है कि आरोप पीड़िता के चचेरे भाई योगेश पर लगा था, जिसने जहर खाकर खुदकुशी कर ली जिसके कारण मामला पेचीदा हो गया.
क्यों की संजिल की हत्या ?
योगेश अपनी ही बहन संजलि को पसंद करने लगा था लेकिन वो बार-बार इस बात को तवज्जो नहीं दे रही थी. ऐसे में योगेश ने संजिल के मर्डर का प्लान बनाया.
जिसमें आरोपी के ही रिश्तेदारों ने उसका साथ दिया. योगेश ने कुछ क्राइम सीरियल भी देखे, जिससे हत्या के बाद वो पकड़ा न जा सके और फिर पेट्रोल डालकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने इसके बाद योगेश को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन उसने बाद में आत्महत्या कर ली.
इस हत्याकांड से गरमा गई थी प्रदेश की राजनीति ;
दलित बच्ची की इस कदर हत्या के बाद राजनीति भी गरम होने लगी थी. कई दलित संगठनों ने सोशल मीडिया से लेकर सड़क पर अपना विरोध जताया था.
https://twitter.com/Shiya44755796/status/1077192077627281409
भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर भी आगरा पहुंचे थे और कातिलों को कानून की सलाखों तक पहुंचाने के लिए हुंकार भरा था.