यूपी राज्य के कासगंज के सोरो कोतवाली क्षेत्र में तिहरे हत्या कांड को देखकर आदित्यनाथ की सरकार को निशाना बनाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि- “लगता है प्रदेश की बागडोर बदमाशों के हाथ में चली गई है.”
कासगंज ज़िले में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्याओं से प्रदेश दहल गया है. हत्यारों के फ़रार होने की ख़बर है. उप्र में धारावाहिक आपराधिक घटनाओं को देखकर लगता है कि प्रदेश की बागडोर अब शायद भाजपा सरकार के हाथ से निकलकर बदमाशों के हाथों में चली गयी है. #नहीं_चाहिए_भाजपा#NoMoreBJP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 26, 2020
एक ही परिवार के तीन-तीन लोगों भूपेंद्र सिंह, राधा चरण, प्रेम सिंह की हत्या होने से लोगों के बीच दहशत का माहौल है.
मृतक के परिवार के लोगों का कहना है कि हत्यारोपी कई दिनों से घेराबंदी कर रहे थे हालाँकि पुलिस में इसको लेकर शिकायत भी की गई किन्तु प्रशासन के लोगों ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया.
आपको यहाँ बताते चलें कि विगत दिनों में प्रदेश में होने वाली हिंसक वारदातें चाहें दलितों पर अत्याचार का मामला हो, जमीन कब्ज़ा करने का विवाद अथवा कानपूर में आठ पुलिस वालों की हत्या ये सभी प्रदेश की हालत बयान करने के लिए पर्याप्त हैं.
इस विषय में एडीजी ने कहा है कि पुलिस की पांच टीमें गठित कर दी गई हैं जो आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं तथा जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.