आज दिनों-दिन प्रदेश और देश की ख़राब हालत को देखते हुए समाजवादी पार्टी के नेता, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि-
“यह पूँजीवादियों की पोषक सरकार है जिसके राज में गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है.”
उनकी बात का समर्थन करने वाली एक और नवीन गठित राजनीतिक दल ‘अनजान आदमी पार्टी’ ने अखिलेश का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा के कारण लोकतंत्र के समक्ष जो संकट आया है उससे निपटने के लिए दोनों दलों का विलय किया गया है.
‘अनजान आदमी पार्टी’ के अध्यक्ष डॉ आशुतोष मिश्रा और सचिव रावेन्द्र मिश्र ने बताया कि भाजपा की जनविरोधी राजनीति और सरकार की मनमानी तथा अन्यायपूर्ण रवैया के कारण जनता संकट में आ चुकी है. भाजपा ने सामाजिक-आर्थिक विषमता को न केवल बढ़ाने का काम किया है बल्कि सामाजिक सद्भाव को भी दूषित कर दिया है.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उन्होने कहा कि सपा की नीतियाें से ही सामाजिक सद्भाव एवं लोकतांत्रिक समाजवादी व्यवस्था को ताकत मिलेगी क्योंकि समाजवादी पार्टी की प्रतिबद्धता शोषित-पीड़ित वंचित तथा उपेक्षा के शिकार समाज को न्याय दिलाने की रही है
और इस पार्टी को जब भी प्रदेश में मौका मिला है उसने ऐसे कार्य को करके दिखाया है. वर्तमान संदर्भ में देश में बढ़ती बेरोजगारी, गिरती जीडीपी, अपराधों की संख्या में बाढ़ आ गई है,
भुखमरी और तबाही का आलम है, लोगों के पास रोजगार नहीं है आदि कारणों से भाजपा के शासन से जनता का मोहभंग हो गया है.